Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

उप्र : 2 सगी नाबालिग बहनों की गोली मारकर हत्या

Published

on

Loading

इटावा, 17 अप्रैल (आईएएनएस/(आईपीएन)। जनपद के बसरेहर थाना क्षेत्र के एक गांव में दो नाबालिग सगी बहनों की गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही आईजी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और तफ्तीश की। पुलिस ने जल्द ही हत्या का खुलासा करने का दावा किया है।

पुलिसकेमुताबिक,बसरेहरथानाक्षेत्रकेग्रामकेलामऊमेंनिवासीरामकिशोरकीदोबेटियांसंध्या(19)औरछोटीबेटीशालू(15)सोमवारदेरशामशौचकेलिएघरसेनिकलीथी।लेकिनकाफीदेरबादभीनहींलौटीतोउनकीखोजबीनशुरूकीगई,परदोनोंकापतानहींचलसका। मंगलवारतड़केशौचकेलिएनिकलीमहिलाओंनेगांवकेबाहरएकखेतमेंखूनसेसनेदोनोंबहनोंकेशवपड़ेदेखे,दोनोंकोगोलीमारीगईथी।पासमेंगोलीकेखालीखोखेभीपड़ेथे।दोहरीहत्याकीखबरजबपुलिसकोदीगई,तोमौकेपरएसएसपीअशोकत्रिपाठीवबसरेहरचौबियाथानापुलिसपहुंचीऔरपड़तालमेंजुटगई। आईजीआलोकसिंहभीघटनास्थलपरपहुंचेऔरनिरीक्षणकिया।उन्होंनेदोनोंमृतबहनोंकेपरिवारसेमुलाकातकीऔरजल्दहीहत्याकाखुलासाकरहत्यारोंकीगिरफ्तारीकाभरोसादिया।पुलिसनेशवोंकोपोस्टमार्टमकेलिएभेजदियाहै। एसएसपीत्रिपाठीनेबतायाकिशवोंकोपोस्टमार्टमकेलिएभेजागयाहै।मौकेपरमिलेगोलीकेखोखेकामिलानकरायाजारहाहै।जल्दहीआरोपियोंकोपकड़ाजाएगा।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending