Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

एआरआरसी-4 : हाडा पोडियम पर, राजीव को 16वां स्थान

Published

on

Loading

चेन्नई, 5 अगस्त (आईएएनएस)| इदेमित्सु होंडा रेसिंग इंडिया बाई टी प्रो टेन-10 के जापानी राइडर टाइगा हाडा यहां रविवार को सम्पन्न हुई एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप एआरआरसी के चौथे राउंड में 600 सीसी में पोडियम पर रहे, जबकि भारत के राजीव सेथू को एशिया प्रोडक्शन-250 सीसी की रेस-2 में 16वें स्थान से संतोष करना पडा। यहां मद्रास मोटर रेस ट्रैक (एमएमआरटी) पर हुए एसएस-600 सीसी के 16 लैप की रेस में हाडा ने 27 मिनट और 17: 568 सेकेंड के समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

हाडा ने इस रेस के तीसरे लैप पर एक मिनट और 41.330 सेकेंड का समय सर्वश्रेष्ठ समय निकाला। 19 साल के हाडा शुरूआत में आगे चल रहे थे लेकिन आखिर में उनकी गति कम हो गई।

आस्ट्रेलिया के एंथोनी वेस्ट ने हाडा की इस गलती का पूरा फायदा उठाया और पहला स्थान प्राप्त किया। हाडा रेस-1 में भी तीसरे नंबर पर रहे थे।

यामाहा कंपनी वेबाइक इकाजुची रेसिंग टीम के राइडर वेस्ट ने 27 मिनट और 10.157 सेकेंड का समय लेकर शीर्ष स्थान हासिल किया। उन्होंने सातवें लैप पर एक मिनट और 41.150 सेकेंड का बेहतरीन समय निकाला। वेस्ट रेस-1 में भी 27 मिनट और 35.304 सेकेंड का समय लेकर पहले नंबर पर रहे थे!

जापान के मुसाही बून सिएव होंडा रेसिंग टीम के राइडर टोमोयोशी कोयामा 27 मिनट और 17.240 सेकेंड के समय के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने 13वें लैप पर एक मिनट और 41.430 सेकेंड का सर्वश्रेष्ठ समय लिया। 600 सीसी के अलावा एशिया प्रोडक्शन 2500 सीसी के 12 लैपों की रेस-2 में होंडा के राइडर राजीव 22 मिनट और 35.921 सेंकेड के समय के साथ 16वें नंबर पर रहे।

क्वालिफाइंग में 13वें नंबर पर रहने वाले राजीव ने रेस-2 में एक मिनट और 51.552 सेकेंड का अच्छा समय निकाला। राजीव के अलावा शनिवार को चोटिल होने वाले अनीश शेट्टी रविवार को रेस-2 में 19वें नंबर पर रहे। हालांकि, उन्होंने 22 मिनट और 53.902 सेकेंड के समय के साथ रेस को पूरा किया।

इंडोनेशिया के रफीद तोपान सुसिप्तो 22 मिनट और 00.544 सेकेंड का समय लेकर पहले नंबर पर रहे। यामाहा यामालौबे केवाईटी टेजेएम के राइडर रफीद ने एक मिनट और 48.499 सेकेंड का सर्वश्रेष्ठ लैप समय निकाला।

रफीद के हमवतन और कावासाकी कंपनी के राइडर एंडी मोहम्मद फैदली ने 12 लैप की इस में 22 मिनट और 00.686 सेकेंड के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। यामाहा थाईलैंड रेसिंग टीम के राइडर अनुपब सरममून 22 मिनट और 00.686 के साथ तीसरे नंबर पर रहे।

एशिया प्रोडक्शन 250 सीसी के कुल 19 टीमों के अंकतालिका में चार राउंड के बाद होंडा रेसिंग इंडिया पांच अंकों के साथ 13वें नंबर पर है, वहीं एस्टा होंडा रेसिंग टीम चार राउंड के बाद 164 अंकों के साथ शीर्ष पर है। यामाहा थाईलैंड रेसिंग टीम 113 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending