Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

एक ऐसी जगह जहां रूपए नहीं बल्कि SEX के बदले लड़कियों को मिलता है किराए का घर

Published

on

Loading

दुनियाभर में ऐसी कई चीजे होती है जिसे सुनने, जानने के बाद भी हम उनपर यकीन नहीं करते लेकिन अक्सर वो चीजे सच होती है। आज हम आपको एक ऐसी खबर सुनाने जा रहे है जिसे सुनकर आप दाँतों तले ऊँगली दबा लेंगे।

आज तक आपने किराए के घर के लिए किसी को पैसे देते देखा होगा या फिर किसी को पैसे लेते देखा होगा लेकिन घर के बदले सेक्स की डिमांड ऐसा तो आपने कहीं दूर-दूर तक नहीं सुना होगा।

लेकिन ये सच है दरअसल, लन्दन और ब्रिटेन के कई ऐसे इलाके है जहां लड़कियों को किराए पर मकान देने के बदले मकान मालिक उनसे पैसे नहीं लेता बल्कि लड़कियों से पैसे के बदले सेक्स की डिमांड करता है।

जी हाँ, दक्षिण और पूर्वी लन्दन में ऐसी कई मकान मालिक है, जो लड़कियों को मकान किराये पर देने के बदले उनके साथ सेक्स की डिमांड करते है।

लन्दन जैसे कई शहरों में सेक्स ऑफ़ रेंट का ख़ासा चलन देखने को मिल रहा है। आमतौर पर जब लड़कियों को नौकरी नहीं मिलती या स्टूडेंट्स के पास सर छुपाने की जगह नहीं बचती तो वह ऐसे फ्लैट्स का इस्तेमाल करते है।

हालांकि सीधे तौर पर सेक्स ऑफ़ रेंट का सौदा नहीं किया जाता है. इसके पीछे पूरी एक टीम होती है जो जरूरतमंद लड़कियों की तलाश करती है। आमतौर पर लड़की और मकान मालिक बीच सहमति होने के बाद ही कमरा किराये पर दिया जाता है।

ख़बरों के मुताबिक, इस काम में 35 से 55 साल तक के मकान मालिक ज्यादा दिलचस्पी लेते है।

 

 

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending