Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

एचटीसी डिजायर 10 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 26,490 रुपये

Published

on

Loading

htc_desire_10_proनई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली ताइवानी कंपनी एचटीसी कॉरपोरेशन ने गुरुवार को मिड रेंज में भारत में अपना नया स्मार्टफोन डिजायर 10 प्रो लॉन्च किया, जिसकी कीमत 26,490 रुपये है। यह स्मार्टफोन वाइड-एंगल तस्वीरें लेने के लिए सेल्फी पैनोरमा से लैस है। यह स्मार्टफोन दिसंबर मध्य में मोबाइल आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा।

एचटीसी के दक्षिण एशिया के अध्यक्ष फैसल सिद्दीकी ने यहां संवाददाताओं से कहा, डिजायर10 स्मार्टफोन उन सभी सुविधाओं से लैस है, जिसने एचटीसी 10 को मशहूर बनाया है। मोबाइल फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से युक्त है। इसमें मीडियाटेक हेलियो पी10 ओक्टाकोर प्रोसेसर तथा 4जीबी रैम लगा है। यह एंड्रॉयड 6 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें एचटीसी सेंस जैसी सुविधा है।

स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा तथा 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगा है। इसमें 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसमें 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है और यह एचटीसी बूम साउंड तथा 3,000 एमएएच बैट्री से युक्त है।

कंपनी ने एक अन्य स्मार्टफोन एचटीसी 10 इवो को भी पेश किया है, जो फुल मेटल बॉडी से युक्त है। इसमें 5.5 इंच का क्वाड-एचडी डिस्प्ले, कॉर्निया ग्लास 5, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 ओक्टाकोर प्रोसेसर, 3जीबी रैम तथा एंड्रॉयड 7 ऑपरेटिंग सिस्टम से युक्त है।

फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा तथा 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगा है। फोन में 32 जीबी इंटरनल मेमरी है, जिसे 2 टीबी तक बढ़ाई जा सकती है।

Continue Reading

बिजनेस

धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस की स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च, मात्र 10 रुपये में खरीद सकते हैं डिजिटल सोना

Published

on

By

Loading

नई दिल्ली। दिवाली से पहले धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड ने स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च की है। स्मार्टगोल्ड योजना में डिजिटली सोने की खरीद के साथ सोने में किए गए निवेश को भुनाया भी जा सकता है। सोने में किए गए निवेश से मिली स्मार्टगोल्ड युनिट किसी भी वक्त नकद, सोने के सिक्कों या आभूषणों में बदला जा सकता है। दिलचस्प यह है कि स्मार्टगोल्ड में हजारों या लाखों रुपये के निवेश की जरूरत नहीं है, मात्र 10 रु में भी सोना खरीदा जा सकता है।

जियो फाइनेंस ऐप पर स्मार्टगोल्ड योजना में सोने में निवेश के दो विकल्प ग्राहक के पास उपलब्ध हैं। पहला वह निवेश की कुल राशि तय कर सकता है, दूसरा वह सोने के भार यानी ग्राम में निवेश कर सकता है। भौतिक सोने की डिलीवरी 0.5 ग्राम और उससे अधिक की होल्डिंग पर ही होगी। यह 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम और 10 ग्राम के मूल्यवर्ग में उपलब्ध होगी। ग्राहक चाहे तो ऐप पर सीधा सोने के सिक्के खरीद कर होम डिलिवरी की सुविधा का लाभ भी उठा सकता है।

ग्राहक का सोना सुरक्षित रखने के लिए, निवेश के बाद स्मार्टगोल्ड में निवेश के बराबर 24 कैरेट का सोना खरीदा जाएगा और उसे एक इंश्योर्ड वॉल्ट यानी तिजोरी में रखा जाएगा। इससे सोने की संभाल से तो मुक्ति मिलेगी ही, चोरी-चकारी का डर भी नहीं सताएगा। जियो फाइनेंस ऐप पर जब चाहें तब सोने की लाइव मार्किट कीमतें देखी जा सकती हैं। स्मार्टगोल्ड दरअसल डिजिटल सोना खरीदने का एक सुविधाजनक, सुरक्षित और सहज तरीका है।

Continue Reading

Trending