मुख्य समाचार
एचडब्ल्यूएल : सेमीफाइनल में भारत के सामने मेजबान बेल्जियम की चुनौती
एंटवर्प (बेल्जियम) | मलेशिया को 3-2 से मात देकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी भारतीय सीनियर पुरुष हॉकी टीम को अब हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) सेमीफाइनल में शुक्रवार को मेजबान बेल्जियम की चुनौती का सामना करना है। मलेशिया के खिलाफ आखिरी के 10 मिनट में जसजीत सिंह द्वारा किए गए दो गोलों की बदौलत रोमांचक जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम सेमीफाइनल में भी अपने इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी।
भारतीय टीम इस वर्ष तीन बार बेल्जियम के खिलाफ मैदान में उतर चुकी है, जिसमें भारत को एक मैच में जीत मिली है जबकि दो मैचों में हार झेलनी पड़ी है। हीरो हॉकी चैम्पियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें पिछली बार भिड़ी थीं, जिसमें भारतीय टीम 4-2 से जीत हासिल करने में सफल रही थी। शुक्रवार को भारतीय टीम बेल्जियम के खिलाफ अपने पिछले मैच के प्रदर्शन को और सुदृढ़ करना चाहेगी और जीत के साथ फाइनल में जगह बनाने के उद्देश्य से उतरेगी। भारतीय टीम के कप्तान सरदार सिंह ने सेमीफाइनल मुकाबले पर कहा, “हम कल (शुक्रवार) के मैच को लेकर आत्मविश्वास से लबरेज हैं, क्योंकि टीम इस पूरी लय में है। बुधवार को हम अहम मौकों पर पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करने में सफल रहे, जिसका हमें फायदा मिला। बेल्जियम के खिलाफ हम मजबूत रक्षापंक्ति के साथ उतरेंगे और प्रतिद्वंद्वी टीम को अपने डी तक आसानी से नहीं पहुंचने देंगे।”
भारतीय टीम के मुख्य कोच पॉल वैन ऐस ने कहा, “हम मलेशिया के खिलाफ बुधवार को जीत हासिल करने में तो सफल रहे, लेकिन हमें अपनी रक्षापंक्ति पर काम करना होगा। हमें शुरू में ही गोल हासिल करना होगा और बढ़त को कायम रखना होगा। बेल्जियम मजबूत टीम है और हमें उनके खिलाफ पूरी तरह सजग रहने की जरूरत है। मलेशिया के खिलाफ भारत ने कई बेजां गलतियां कीं, जिनसे उसे बचना होगा। भारतीय टीम को गेंद को अधिक से अधिक समय तक अपने पास रखने की कोशिश करनी होगी। इस विभाग में उसकी निरंतरता सवालों के घेरे में रहती है।
भारतीय फारवर्ड कुल 24 मौकों पर विपक्षी टीम के डी में प्रवेश करने में सफल हुए लेकिन वे 13 मौकों पर ही गोल पर शॉट लगा सके। इनमें से अधिकांश शॉट निशाने पर नहीं लगे। बड़ी टीमों को हराने के लिए भारत को अपने खेल में निरंतरता लानी होगी। यह निरंतरता किसी एक मैच के लिए नहीं होनी चाहिए बल्कि इसे अपनी आदत में शामिल करना होगा, तब जाकर भारतीय हॉकी को शीर्ष पर लाने का रास्त प्रशस्त हो सकेगा।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल5 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार