Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

एटीएस होमक्राफ्ट ने लांच किया हैप्पी ट्रेल्स, 500 करोड़ निवेश करेगी

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 20 अप्रैल (आईएएनएस)| रियल एस्टेट डेवलपर एटीएस समूह कंपनी होम क्रॉफ्ट ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अपनी पहली परियोजना ‘हैप्पी ट्रेल्स’ की शुरुआत की।

कंपनी परियोजना को विकसित करने के लिए 500 करोड़ रुपए निवेश करने की योजना बना रही है और इसे ऋण, आंतरिक संसाधन और ग्राहक अग्रिम से वित्त पोषित किया जाएगा।

प्रोजेक्ट हैप्पी ट्रेल्स को 2022 तक तैयार कर ग्राहकों को सौंपने की बात कही गई है। इसमें मध्यम आय वाले आवास वर्ग पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इसमें 80 प्रतिशत ग्रीन एरिया डेवलपमेंट के साथ 17 लाख वर्ग फीट का बिक्री योग्य क्षेत्र है और इसकी शानदार कनेक्टीविटी है।

होमक्राफ्ट के सीईओ प्रसून चैहान कहा, यह हमारी पहली परियोजना है और हमें यकीन है कि यह क्षेत्र में रियल्टी विकास के लिए नए मानक स्थापित करेगी। हमारा मानना है कि मध्यम मूल्य वर्ग के आवासीय क्षेत्र में पूंजीगत निवेश पर तेजी से बढ़ोतरी मिलेगी और इस वर्ग में घरों की मांग भी अन्य वर्गो की तुलना में अधिक तेजी से बढ़ेगी। बाजार अब पहले के मुकाबले अधिक परिपक्व हो चुका है।

सेक्टर 10, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित हैप्पी ट्रेल्स में एक केंद्रीय क्लबहाउस, स्विमिंग पूल, टेनिस कोर्ट और ग्रीन लैंडस्केपिंग की सुविधा होगी। क्लब में प्रदान की जा रही सुविधाओं में इनडोर स्क्वाश रूम, मल्टीपर्पज हॉल, कार्ड रूम, इनडोर जिम्नेजियम शामिल हैं।

इसमें 2 और 3 बेडरूम, स्टडी सहित अपार्टमेंट होंगे जिनका आकार 1165 वर्ग फीट से 1625 वर्ग फीट तक होगा। ये अपार्टमेंट पीएमएवाई योजना के तहत मान्यता प्राप्त होंगे, जिसमें सरकार की विभिन्न रियायती योजनाओं का लाभ मिलेगा।

एटीएस अब तक ग्राहकों को लगभग 3 करोड़ वर्ग फुट की आपूर्ति कर चुकी है और 4 करोड़ वर्ग फुट पर काम चल रहा है, लगभग 7,000 आवास ग्राहकों को सौंपे गए हैं।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending