Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

एडीलेड टेस्ट के लिए टीम में शामिल किए गए शॉन मार्श

Published

on

Loading

सिडनी| भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले एडीलेड टेस्ट के लिए आस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज शॉन मार्श को टीम में शामिल किया। दिवंगत आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज को मैक्सविले में बुधवार को अंतिम विदाई देने के बाद अधिकांश आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आज (गुरुवार) एडीलेड पहुंचेंगे।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा, “राष्ट्रीय चयन समिति ने कॉमनवेल्थ बैंक टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए शॉन मॉर्श को अतिरिक्त बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल करने का निर्णय लिया है।”

वक्तव्य में आगे कहा गया है, “आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम नौ दिसंबर को शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच की तैयारियों के लिए गुरुवार और शुक्रवार तक एडीलेड पहुंचे जाएगी।”

शॉन अगर एडीलेड टेस्ट में खेलते हैं तो आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के इतिहास में 12 वर्ष के बाद दो भाई एकसाथ खेलते नजर आएंगे। इससे पहले मार्च 2002 में मार्क वॉ और स्टीव वॉ आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के सदस्य थे।

आस्ट्रेलियाई टीम : माइकल क्लार्क (कप्तान), ब्रैड हैडिन (विकेटकीपर), रायन हैरिस, जोश हैजलवुड, मिशेल जॉनसन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, शॉन मार्श, क्रिस रोजर्स, पीटर सीडल, स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, शेन वाटसन।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending