बिजनेस
एनएसडीएल ई-गवर्नेंस के प्लेटफॉर्म पर एएसपी, जीएसपी सेवा शुरू
मुंबई, 6 सितंबर (आईएएनएस)| अग्रणी ई-गवर्नेंस सेवा प्रदाता एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एनएसडीएल ई-गवर्नेंस) ने बुधवार को बताया कि उसके जीएसटी प्लेटफार्म ‘एनएसडीएलजीएसपी डॉट को डॉट इन’ पर एएसपी एवं जीएसपी सेवाएं मुहैया कराई जाएगी। कंपनी ने बताया कि यह एक व्यापक एवं सुरक्षित प्लेटफॉर्म है, जो व्यापारियों, डीलरों, व्यावसायों, चार्टर्ड अकाउटेंट्स (सीएज) और कर सलाहकारों को इन वॉइसेस अपलोड करने, रिटर्न भरने और उल्लेखित फॉर्मेट में जानकारी अपलोड करने में मदद करता है।
बयान में कहा गया कि इस प्लेटफॉर्म का निर्माण सादगी एवं नवाचार के साथ नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल कर किया गया है। यह यूजर-फ्रेंडली प्लेटफॉर्म बड़े एवं मध्यम व्यावसायों को आसानी से उनके ईआरपी एवं लेखा समाधान विभिन्न प्रकार के इंटरफेस के साथ एकीकृत करने में मदद करता है।
कंपनी ने कहा कि क्लाउड आधारित प्लेटफॉर्म छोटे व्यावसायों की भी मदद करता है। क्योंकि इसमें डीलरों के स्थान पर अलग से आइटी इंफ्रास्ट्रक्चर लगाने की जरूरत नहीं है। इसके अतिरिक्त, इस प्लेटफॉर्म को शुरू करने में कतई समय नहीं लगता और यह ई-साइन सुविधा को भी सपोर्ट करता है जो कि बुनियादी स्तर की सेवा पेशकश का हिस्सा है।
एनएसडीएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगन राय ने बताया, पिछले कुछ महीनों से हम जीएसटीएन के साथ करीब से काम कर रहे हैं ताकि नये नियमों एवं जरूरतों के अनुसार प्लेटफॉर्म की खूबियों को अद्यतन बना सकें। व्यावसायों को जीएसटी काम्प्लाएंट बनाने में मदद की हमारी प्रतिबद्धता पर बरकरार रहते हुए हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हमारे ग्राहकों का सफर आसान, तेज और झंझटरहित हो।
एनएसडीएल जीएसटी प्लेटफार्म को जून में लांच किया गया था और 400 से अधिक एएसपी और उनके संबंधित क्लाइंट्स ने पहले ही इस प्लेटफॉर्म पर नामांकन करा लिया है। डीलरों ने भी सिस्टम में अपना सेल्स इनवॉइस अपलोड करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा, कंपनी ने सीए एवं कर सलाहकारों को उनके ग्राहकों के लिए जीएसटी रिटर्न दाखिल करने के लिए विशेष मॉड्यूल मुहैया कराया है।
प्रादेशिक
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।
शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।
उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?
-
नेशनल3 days ago
केरल के कन्नूर जिले में चोरों ने व्यवसायी के घर से उड़ाए एक करोड़ रुपये, सोने के 300 सिक्के
-
नेशनल2 days ago
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
-
खेल-कूद2 days ago
IPL Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बन गए सबसे युवा करोड़पति
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
ग्रेटर नोएडा में सोफा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, तीन लोगों की जलकर मौत
-
प्रादेशिक2 days ago
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
-
नेशनल1 day ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?