Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

एबीबी इंडिया को मिला भारतीय रेल से 134 करोड़ का आर्डर

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)| विद्युतीकरण उत्पादों, रोबोटिक्स एंड मोशन, औद्योगिक स्वचालन और पॉवरग्रिड क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एबीबी इंडिया को भारतीय रेल की तरफ से अत्याधुनिक ट्रैक्सन उपकरणों की आपूर्ति के लिए 134 करोड़ रुपये का आर्डर मिला है।

कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में यह जानकारी दी। इसमें बताया गया कि एबीबी इंडिया चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (सीएलडब्ल्यू) द्वारा बनाए जा रहे 64 इलेक्ट्रिक इंजनों के लिए ट्रैक्सन उपकरणों की आपूर्ति करेगी, जिसमें ट्रैक्सन कन्वटर्स, स्टैंड-अलोन ऑक्जिलरी कनवर्टर और वेहिकल कंट्रोल यूनिट शामिल है। इन इंजनों का प्रयोग रेलगाड़ियों और मालगाड़ियों में किया जा रहा है।

कंपनी ने कहा कि इन उपकरणों का उत्पादन एबीबी के बेंगलुरू स्थित नेलामंगलवा उत्पादन इकाई में किया जाएगा।

एबीबी इंडिया के प्रबंध निदेशक संजीव शर्मा ने बताया, एबीबी कई दशकों से भारतीय रेल का ट्रैक्शन समाधान मुहैया कराने वाला प्रमुख सहयोगी रहा है और चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (सीएलडब्ल्यू) के साथ हमारी भागीदारी का यह 10वां साल है। और हम उनके भरोसे और सहयोग से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, एबीबी की तकनीक की पेशकश भी भारतीय रेलवे नेटवर्क की बदलती जरूरतों के हिसाब से विकसित हुई हैं, जिसमें स्वच्छ ऊर्जा, विद्युतीकरण, सुरक्षा, गति और दृढ़ता शामिल है। रेलवे और परिवहन प्रौद्योगिकीयों में हमारी वैश्विक नेतृत्व क्षमता यह सुनिश्चित करती है कि हम दुनिया के चौथे सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क के लिए भविष्य की परिवहन प्रौद्योगिकी का विकास और तैनाती जारी रख सकें।

Continue Reading

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending