अन्तर्राष्ट्रीय
एमएच17 हादसा : 292 पीड़ितों की पहचान हुई
द हेग| एमएच17 विमान हादसे में मारे गए तीन और लोगों की पहचान कर ली गई है। डच सरकार के अधिकारियों ने कहा कि इसके साथ ही हादसे में पूरी तरह नष्ट हो चुके विमान के 298 सवारों में से 292 पीड़ितों की अब तक पहचान हो चुकी है। डच सरकार के सुरक्षा एवं न्याय मंत्रालय ने शुक्रवार को यह घोषणा की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पीड़ितों की पहचान नीदरलैंड़स हिल्वरसम में नेशनल फोरेंसिक इंवेस्टीगेशन (एलटीएफओ) की टीम ने दांत, फिंगरप्रिंट और डीएनए के माध्यम से की।
शेष छह मृतकों की पहचान के बारे में अधिकारियों का कहना है कि उनके अवशेष अब भी हिल्वसम में मौजूद हो सकते हैं, लेकिन यह भी संभावना है कि उन छह लोगों के अवशेष दुर्घटना स्थल पर नहीं मिले हों। उल्लेखनीय है कि गत 17 जुलाई को एम्सटर्डम से कुआलालंपुर जा रहा मलेशिया एयरलाइंस का विमान रूस की सीमा के पास यूक्रेन के पूर्वी दोनेत्स्क क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में 298 लोग सवार थे।
मलेशियाई एयरलाइंस की उड़ान बोइंग 777-200 में सवार सभी यात्री और विमान कर्मचारियों की हादसे में मौत हो गई थी। पश्चिमी देशों की सरकारों ने विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के पीछे रूस समर्थित यूक्रेन अलगाववादी विद्रोहियों के मिसाइल हमले की आशंका जताते हुए हादसे के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराया था।
अन्तर्राष्ट्रीय
लाहौर में प्रदूषण ने तोड़े सारे रिकार्ड, 1900 तक पहुंचा AQI, स्कूल बंद
नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान में प्रदूषण ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। पाकिस्तान के लाहौर शहर का AQI 1900 पहुंच गया है जो शहर में अब तक का सबसे ज्यादा एक्यूआई है। प्रांतीय सरकार और स्विस समूह IQAir द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को पाकिस्तान-भारत सीमा के पास अब तक का सबसे अधिक प्रदूषण दर्ज किया गया। इसी के साथ लाहौर रविवार को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की रियल टाइम सूची में पहले नंबर पर पहुंच गया।
बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए लाहौर में आपातकाल जैसा माहौल है। वायु की खतरनाक गुणवत्ता को देखते हुए लाहौर प्रशासन ने वर्क फ्रॉम होम करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही विभिन्न शहरों में प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने की घोषणा की गई है। वहीं पंजाब की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा है कि, सरकार ने माता-पिता को यह सुनिश्चित करने की सलाह देते हुए प्राथमिक विद्यालयों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है कि बच्चे मास्क पहनें, क्योंकि शहर में धुंध की मोटी चादर छाई हुई है। उन्होंने कहा कि वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए 50 प्रतिशत कार्यालय कर्मचारी घर से काम करेंगे।
मरियम औरंगजेब ने आगे कहा है कि पिछले एक सप्ताह से भारत से हवा की दिशा लाहौर की ओर हो गई है और इस वजह से धुंध बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हवाएं अमृतसर और चंडीगढ़ से आ रही हैं और इस वजह से लाहौर में AQI लगातार बिगड़ता जा रहा है।
मरियम ने कहा है कि अगर हालत और खराब हुए तो शहर में उद्योगों को बंद कर दिया जाएगा। यहां तक कि पराली जलाने वाले किसानों को गिरफ्तार किया जाएगा। कुछ इसी तरह की कार्रवाई भारत की हरियाणा और पंजाब सरकार भी कर रही है, जहां पराली जलाने को लेकर बड़ी संख्या में किसानों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म13 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद15 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल20 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद20 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद18 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल20 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी