बिजनेस
एमएसआई ने लांच किए 2 अत्याधुनिक, शक्तिशाली गेमिंग नोटबुक
नई दिल्ली, 17 अगस्त (आईएएनएस)| गेमिंग नोटबुक के क्षेत्र में विश्व की अग्रणी कम्पनी-एमएसआई ने गुरुवार को अपने दो अत्याधुनिक और शक्तिशाली प्रॉडक्ट-जीटी75वीआर टाइटन और जीई63वीआर/73वीआर रेडर भारत में लांच किए। एमएसआई ने जीटी75वीआर टाइटन और जीई63वीआर/73वीआर रेडर के रूप में अपने प्रॉड्क्टों की अत्याधुनिक श्रेणी पेश की है और यह फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। फ्लिपकार्ट पर इनके बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की जा सकती है।
जीटी सीरीज में कम्पनी ने टी75वीआर 7आरएफ टाइटन प्रो के अलावा जीटी83वीआर 7आरई टाइटन एसएलआई भी उतारा है, जिसकी कीमत 3.49 लाख रुपये है। टाइटन प्रो की कीमत 3.24 लाख रुपये है। ये गेमिंग नोटबुक्स विंडोज 10, केबीलेक आई7-7820एचके प्लस सीएम238 से लैस हैं।
टाइटन एसएलआई का डिस्प्ले 18.4 इंच फुलएचडी है वहीं टाइटन प्रो का 17.3 इंच एफएचडी है। इन दोनों पर कम्पनी दो साल की वारंटी दे रही है।
एमएसआई के द्वारा पेश किया गया नए डिजाइन का रैपिड मैकेनिकल कीबोर्ड-जीटी कीबोर्ड, सरेल टेक्टाईल फीडबैक और रेडिएन्ट आरजीबी बैकलिट में एक नया विकास है जिसकी हर की बेहतरीन इल्युमिनेशन का अनुभव प्रदान करती है।
इसके अलावा बेहतर विजुअल के साथ टाईपिंग इस रैपिड मैकेनिकल कीबोर्ड का शानदार फीचर है। एमआरआई ने अपने नए उत्पादों को बेहतर और स्लीक स्वरूप प्रदान किया है, जिससे कि ये देखने में भी काफी आकर्षक लगते हैं।
अपने इन दो नए उत्पादों की मदद से एमएसआई ने पतले और पावरफुल जीई गेमिंग लैपटॉप्स के लिए दुनिया की सबसे बेहतरीन साउंड क्वालिटी पेश की है। इनमें डायनॉडियो द्वारा पेश बड़े आकार के स्पीकर लगाए गए हैं। ये स्पीकर अन्य लैपटॉप्स में लगे स्पीकरों से दो से तीन गुना बड़े हैं।
जीई सीरीज के नोटबुक्स में भी दो मॉडल हैं। ये हैं जीई63वीआर और 73वीआर रेडर। पहले की कीमत 1.85 लाख रुपये है जबकि दूसरे मॉडल की कीमत 1.49 लाख रुपये है।
इनके साथ भी कम्पनी दो साल की वारंटी दे रही है और इनमें नए डिजाइन का रैपिड मैकेनिकल कीबोर्ड-जीटी कीबोर्ड, सरेल टेक्टाईल फीडबैक और रेडिएन्ट आरजीबी बैकलिट लाइट लगा है। कम्पनी इन लैपटॉप्स के साथ गेमिंग बैग भी प्रदान कर रही है।
ऑटोमोबाइल
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।
माइलेज मिलेगा शानदार
मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।
सेफ्टी का है खास इंतजाम
ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।
-
नेशनल9 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल10 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल8 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
पंजाब1 day ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
उत्तर प्रदेश5 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी