Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

एयर इंडिया, पवन हंस खरीद की पेशकश जल्द : उड्डयन सचिव

Published

on

Loading

हैदराबाद, 8 मार्च (आईएएनएस)| नागरिक उड्डयन मंत्रालय को उम्मीद है कि अगले कुछ हफ्तों में एयर इंडिया और पवन हंस की खरीदारी की पेशकश यानी एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) मिल सकती है। नागरिक उड्डयन सचिव आर. एन. चौबे ने गुरुवार को यहां गेमपेट ओल्ड हवाई अड्डे पर ‘विंग्स इंडिया 2018’ कार्यक्रम के उद्घाटन पर यह बात कही। इस द्विवार्षिक कार्यक्रम की थीम है-‘ग्लोबल एविएशन हब’

चौबे ने कहा कि 65 साल के दौरान भारत में सिर्फ 395 हवाई जहाज रहे लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 900 होने जा रही है इसके लिए ऑडर दिए जा चुके हैं।

पिछले दो साल में देश में 56 नए हवाई अड्डे विकसित किए गए हैं। अतिरिक्ति यात्रियों के लिए हवाई अड्डों की क्षमता हर पांच साल में दोगुनी करने की जरूरत है, जो हमारे सामने एक चुनौती है।

चौबे ने बताया कि पिछले तीन साल के दौरान रेवेन्यू पैसेंजर किलोमीटर के मदों में घरेलू उड़ान के क्षेत्र में 17.5 फीसदी का इजाफा हुआ है।

उन्होंने कहा, अगर ईंधन की कीमतें कम रहेंगी तो हम अगले 20 साल में 15 फीसदी की दर से विकास देखेंगे। उन्होंने प्रदेश सरकार से वायुयान ईंधन पर वैट कम करके इसे क्षेत्र को प्रोत्साहन देने का आग्रह किया।

नागरिक उड्डयन मंत्री पी. अशोक गजपति राजू इस चार दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन करने वाले थे लेकिन तेलुगू देशम पार्टी के एनडीए गठबंधन से अलग होने के फैसले से उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना होगा इसलिए वह यहां नहीं आ पाए।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending