बिजनेस
एलईडी एक्सपो 3 दिसम्बर से
नई दिल्ली। दिल्ली के प्रगति मैदान में मैसे फ्रैंकफर्ट इंडिया द्वारा 13वें एलईडी एक्सपो 2015 का आयोजन तीन से पांच दिसम्बर, 2015 को किया जाएगा। यहां जारी एक बयान के मुताबिक, 11,000 वर्ग मीटर में फैले इस बार के एलईडी एक्सपो में देश-विदेश की लगभग 258 कंपनियां भाग ले रही हैं, जिसमें 159 कंपनियां भारत से और 99 अंतर्राष्ट्रीय कंपनियां हैं।
बयान के अनुसार, पिछले एक्सपो के मुकाबले 13वां एलईडी एक्सपो 40 प्रतिशत बड़ा है। एक्सपो में भाग लेने वाली कंपनियों में अधिकतर फिनलैंड, हांगकांग, सिंगापुर, ताईवान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की हैं।
एलईडी लाइट न सिर्फ इस्तेमाल करने में आसान होती है, बल्कि बिजली की बचत भी करती है। इसे पर्यावरण के लिए सुरक्षित भी माना जाता है। प्रधानमंत्री के घरेलू उर्जा कुशल प्रकाश कार्यक्रम की पहल के अनुसार एलईडी लाइट इस्तेमाल करने से उपभोक्ता बिजली बिलों में तकरीबन 40,000 करोड़ रुपये कम किए जा सकेंगे और 105 अरब यूनिट उर्जा बचाने में मदद मिलेगी।
बिजनेस
धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस की स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च, मात्र 10 रुपये में खरीद सकते हैं डिजिटल सोना
नई दिल्ली। दिवाली से पहले धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड ने स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च की है। स्मार्टगोल्ड योजना में डिजिटली सोने की खरीद के साथ सोने में किए गए निवेश को भुनाया भी जा सकता है। सोने में किए गए निवेश से मिली स्मार्टगोल्ड युनिट किसी भी वक्त नकद, सोने के सिक्कों या आभूषणों में बदला जा सकता है। दिलचस्प यह है कि स्मार्टगोल्ड में हजारों या लाखों रुपये के निवेश की जरूरत नहीं है, मात्र 10 रु में भी सोना खरीदा जा सकता है।
जियो फाइनेंस ऐप पर स्मार्टगोल्ड योजना में सोने में निवेश के दो विकल्प ग्राहक के पास उपलब्ध हैं। पहला वह निवेश की कुल राशि तय कर सकता है, दूसरा वह सोने के भार यानी ग्राम में निवेश कर सकता है। भौतिक सोने की डिलीवरी 0.5 ग्राम और उससे अधिक की होल्डिंग पर ही होगी। यह 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम और 10 ग्राम के मूल्यवर्ग में उपलब्ध होगी। ग्राहक चाहे तो ऐप पर सीधा सोने के सिक्के खरीद कर होम डिलिवरी की सुविधा का लाभ भी उठा सकता है।
ग्राहक का सोना सुरक्षित रखने के लिए, निवेश के बाद स्मार्टगोल्ड में निवेश के बराबर 24 कैरेट का सोना खरीदा जाएगा और उसे एक इंश्योर्ड वॉल्ट यानी तिजोरी में रखा जाएगा। इससे सोने की संभाल से तो मुक्ति मिलेगी ही, चोरी-चकारी का डर भी नहीं सताएगा। जियो फाइनेंस ऐप पर जब चाहें तब सोने की लाइव मार्किट कीमतें देखी जा सकती हैं। स्मार्टगोल्ड दरअसल डिजिटल सोना खरीदने का एक सुविधाजनक, सुरक्षित और सहज तरीका है।
-
लाइफ स्टाइल17 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल23 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश19 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद24 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
ऑफ़बीट23 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
बीजेपी नेता बबलू खान पर हमला, राम का भजन बजाने के कारण हुआ बवाल