IANS News
एलजी ने 59 नए इनवर्टर एसी उतारे
नई दिल्ली, 8 मार्च (आईएएनएस)| एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने गुरुवार को 2018 की गर्मियों के लिए एसी की नई रेंज की पेशकश की घोषणा की। इस नई रेंज में 59 नए इनवर्टर एसी स्प्लिट मॉडल शामिल हैं, जो 100 फीसदी आईएसईईआर कॉम्प्लाएंट हैं। साथ ही कंपनी ने पहला विंडो इनवर्टर एयर कंडीशनर भी लांच किया है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के प्रबंध निदेशक किम की वान ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, एलजी ने ड्युअल इनवर्टर तकनीक से युक्त एयर कंडीशनर की पेशकश कर एक कदम आगे बढ़ाया है। यह नई रेंज ड्युअल इनवर्टर से सुसज्जित है जोकि पारंपरिक एसी की तुलना में कम बिजली की खपत करेगी। साथ ही यह उपयोगिता एवं फंक्शनैलिटी का सुगम संयोजन भी है।
उन्होंने कहा, पिछले साल हमने एसी लाइनअप को रेगुलर से इनवर्टर रेंज में बदला है। आज हम नई खूबियों के साथ ड्यूल इनवर्टर एसी की बेहतरीन रेंज को लॉन्च कर रहे हैं, जिसमें 100 फीसदी कॉपर के साथ ओशन ब्लैक प्रोटेक्शन भी शामिल है, जो उत्पाद को टिकाऊ बनाता है। इसमें आर-410 ग्रीन रेफ्रिजरेंट गैस भी डाली जाती है, जो पर्यावरण के अनुकूल होती है।
कंपनी ने कहा कि एलजी पहली ऐसी कंपनी बन गई है, जिसने सरकार की ओर से अनिवार्य आईएसईईआर रेटिंग्स (इंडियन सीजनल एनर्जी एफिशियंसी रेशियो) का अनुपालन किया है, जिसे 2018 के जनवरी से जरूरी बना दिया गया है। 2016-17 में समग्र इनवर्टर एसी बाजार की कुल हिस्सेदारी 12 फीसदी से बढ़कर 31 फीसदी तक पहुंच गई है। वहीं, एलजी इनवर्टर एसी बाजार की हिस्सेदारी भी 19 फीसदी से बढ़कर 53 फीसदी पर पहुंच गई।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के व्यापार प्रमुख (आरएसी) विजय बाबू ने कहा, नई रेंज ड्युअल इनवर्टर से लैस है जोकि पारंपरिक एसी की तुलना में बिजली की कम खपत करते हैं। इनवर्टर एसी सेगमेंट में हमारी बाजार हिस्सेदारी 53 प्रतिशत है और ग्राहकों में निरंतर जागरुकता पैदा करके हम बड़े ग्राहक आधार का निर्माण करने का लक्ष्य तय करेंगे। 2018 में इनवर्टर एसी का संभावित बाजार आकार 31,00,000 यूनिट है। (इसमें 116 फीसदी का विकास हुआ है।)
कंपनी ने बताया कि नई रेंज के एयर कंडीशनर में नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसे ड्यूल इनवर्टर एसी कहा जाता है। इसमें ड्यूल रोटरी कम्प्रेसर लगा है, जिसमें 2 रोटर्स भी हैं, जिससे यह कमरे को जल्दी ठंडा करता है, बिजली की भारी मात्रा में बचत करता है एसी चलने पर बहुत कम आवाज आती है। यह सालाना रनिंग कॉस्ट में 50 फीसदी की बचत करता है। यह पर्यावरण हितैषी भी है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला