Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

एशिया कप हॉकी में भारत ने मलेशिया को 6-2 से किया चित

Published

on

Loading

ढाका | भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने हीरो हॉकी एशिया कप-2017 में गुरुवार को खेले गए मैच में जीत हासिल कर हॉकी के प्रशंसकों को दिवाली का तोहफा दिया। भारतीय टीम ने मौलाना भाशानी नेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में मलेशिया को 6-2 से करारी मात दी। भारतीय टीम ने शुरुआत से ही मैच पर अपना दबदबा कायम रखा था। आकाशदीप सिंह की ओर से पहले क्वार्टर की समाप्ति के अंतिम मिनट में दागे गए गोल से टीम ने अपना खाता खोला।

दूसरे क्वार्टर में मलेशिया के डिफेंस को कमजोर करते हुए भारतीय टीम के लिए हरमनप्रीत सिंह ने 19वें और एस.के. उथप्पा ने 24वें मिनट में गोल किया। इन दो गोलों के दम पर भारत ने मलेशिया पर 3-0 की बढ़त बनाई।

इससे पहले दक्षिण कोरिया के साथ मैच के अंतिम मिनट में गोल दागकर टीम को हार से बचाने वाले गुरजंत सिंह ने मैच के तीसरे क्वार्टर की शुरुआत के बाद तीसरे मिनट में ही आकाशदीप से मिले पास को गोल में तब्दील करते हुए भारत के लिए चौथा गोल किया।

इसके बाद, 40वें मिनट में सुनील ने एक बार फिर टीम के लिए गोल किया और भारत को 5-0 से आगे किया। मलेशिया के लिए अब खेल में वापसी असंभव थी, वहीं भारतीय टीम और गोल दागने के प्रयास में लगी हुई थी।

मलेशिया ने हालांकि, अपनी कोशिशों को जारी रखते हुए 50वें मिनट में राजी रहीम की ओर से दागे गए गोल के दम पर अपना खाता खोला।

चौथे क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला रहा। अंतिम दो मिनट में दोनों टीमों ने गोल किए। 59वें मिनट में रमदान रोसली ने गोल कर मलेशिया का स्कोर 2-5 किया।

अनुभवी खिलाड़ी सरदार सिंह ने अंतिम मिनट में गोल कर भारत को मलेशिया के खिलाफ 6-2 से जीत दिलाई।

यह भी पढ़े : न्यूजीलैंड टीम में चोटिल एश्ले का स्थान लेंगे सोढी

इससे पूर्व भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने हीरो एशिया कप टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को मात दी। मौलाना भाशानी नेशनल स्टेडियम में पूल-ए के मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 3-1 से हराया। यह इस टूर्नामेंट में भारत की लगातार तीसरी जीत है।

दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखा गया। पहले क्वार्टर में भारत और पाकिस्तान ने अपने मजबूत डिफेंस के दम पर खुद पर एक भी गोल नहीं होने दिया।

दूसरे क्वार्टर की शुरुआत के दूसरे ही मिनट में चिंग्लेनसाना सिंह ने शानदार गोल दागते हुए भारतीय टीम का खाता खोला। इस बीच, पाकिस्तान ने अवसर का फायदा उठाते हुए गोल दागकर स्कोर बराबर करने की कोशिश की, लेकिन पड़ोसी देश की इस कोशिश को भारतीय टीम के गोलकीपर सूरज कारकेरा ने नाकाम कर दिया।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दो विकेट से रौंदा, पैट कमिंस ने खेली कप्तानी पारी

Published

on

Loading

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। पहला वनडे मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवरों में महज 203 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रनों की पारी मोहम्मद रिजवान ने खेली। रिजवान ने 71 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 44 रनों की पारी खेली। इसके अलावा नसीम शाह ने 40 रनों का योगदान दिया।

दो विकट से जीता ऑस्ट्रेलिया

204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। ऑस्ट्रेलिया ने 28 रनों तक मैथ्यू शॉर्ट और जेक फ्रेजर मैकगर्क के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिश ने मिलकर स्कोर 113 रनों तक पहुंचाया। स्मिथ 44 रन बनाकर जबकि जोश 49 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 185 रनों पर आठ विकेट हो गया। कप्तान पैट कमिंस ने स्टार्क के साथ मिलकर टीम को दो विकेट से रोमांचक जीत दिलाई।

Continue Reading

Trending