Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में 3 नए खिलाड़ी

Published

on

Loading

लंदन, 27 सितम्बर (आईएएनएस)| इंग्लैंड में चयनकर्ताओं ने बुधवार को एशेज सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टेस्ट टीम की घोषणा की है। इस टीम में चयनकर्ताओं ने तीन नए खिलाड़ियों को शामिल किया है। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ इंग्लैंड की श्रृंखला की शुरुआत 23 नवम्बर से हो रही है। इसमें नजर आने वाले इंग्लैंड के तीन नए खिलाड़ी तेज गेंदबाज क्रेग ओवर्टन, लेग स्पिन गेंदबाज मेसन क्रेन और विकेटकीपर बेन फोक्स शामिल हैं।

इंग्लैंड की इस 16 सदस्यीय टीम में हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को भी शमिल किया है। हाल ही में ब्रिस्टल में मारपीट के एक मामले के तहत स्टोक्स को एक रात जेल में बितानी पड़ी थी। उन्हें सोमवार तड़के गिरफ्तार किया गया था और बाद में रिहा किया गया था।

इंग्लैंड ने हालांकि, अभी इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि स्टोक्स टीम में उप-कप्तान के रूप में कायम रहेंगे या नहीं।

इस एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड ने बल्लेबाज गैरी बैलेंस, जेम्स विंस और गेंदबाज जेक बॉल को भी टीम में वापस बुलाया है।

टीम के बारे में अपने एक बयान में राष्ट्रीय चयनकर्ता जेम्स व्हिटाकेर ने कहा, आस्ट्रेलिया का यह दौरा इस टीम के लिए एक कड़ी परीक्षा होगा। हमने (कप्तान) जो रूट और (कोच) ट्रेवर बेलिस को एक संतुलित टीम दी है।

न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड को इंग्लैंड की टेस्ट टीम के गेंदबाजी सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट की समाप्ति तक टीम प्रबंधन का हिस्सा होंगे।

इसके अलावा, इंग्लैंड के पूर्व वनडे कप्तान पॉल कोलिंगवुड को टेस्ट सीरीज व वनडे के दौरान कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया है।

काउंटी क्लब कैंट के मुख्य कोच मैट वॉकर आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान इंग्लैंड टीम के सहायक कोच होंगे।

आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 23 से 27 नवम्बर तक ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।

इंग्लैंड टीम :

जोए रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जोनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जेक बॉल, गैरी बैलेंस, स्टुअर्ट ब्रॉड, एलेस्टर कुक, मेसन क्रेन, बेन फोक्स (विकेटकीपर),डेविड मलान, क्रेग ओवर्टन, बेन स्टोक्स, मार्क स्टोनमैन, जेम्स विंस और क्रिस वोक्स।

Continue Reading

खेल-कूद

पहला टेस्ट हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शामिल किया इस धाकड़ खिलाड़ी को

Published

on

Loading

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा ऑलराउंडर मिचेल मार्श की फिटनेस संबंधी चिंताओं के बीच एडिलेड में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले ब्यू वेबस्टर को अपनी टीम में शामिल किया है। तस्मानियाई खिलाड़ी को पहली बार अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, इससे पहले टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने दावा किया था कि मेजबान टीम 6 दिसंबर से शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं करेगी।

33 साल के मिचेल मार्श को पर्थ में सीरीज के पहले मैच के बाद चोट लगी थी। उन्होंने ऑप्टस स्टेडियम में 17 ओवर फेंके थे। पर्थ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था। तस्मानिया के होबार्ट में एक दिसंबर 1993 को जन्में ब्यू वेबस्टर का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने अब तक 93 फर्स्ट क्लास, 54 लिस्ट ए और 89 टी20 मैच खेले हैं।

ये है भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेडलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

Continue Reading

Trending