Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

एसर ने ‘प्रीडेटर हेलियोस 300’ फुल एचडी गेमिंग लैपटॉप उतारा

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 17 अगस्त (आईएएनएस)| ताइवान की अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक्स कम्पनी-एसर ने गुरुवार को 15.6 इंच फुल एचडी स्क्रीन वाला गेमिंग लैपटॉप ‘प्रीडेटर हेलियोस 300’ भारतीय बाजार में उतारा। इस क्रांतिकारी प्रॉडक्ट की शुरूआती कीमत 1,29,999 रुपये रखी गई है और यह फ्लिपकार्ट पर शुक्रवार से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस लैपटॉप के दो वेरिएंट में उच्च क्षमता के लिए ओवरक्लॉकेबल एनवीडिया जीफोर्स जीटीएक्स 1060 और 1050टीआई जीपीयू ग्राफिक कार्ड के साथ क्रमश: 7वीं पीढ़ी का इंटेल कोर आई7 (7700एचक्यू) और आई5 प्रोसेसर (7300एचक्यू) लगाया गया है।

एसर इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी और उपभोक्ता व्यापार प्रमुख चंद्रहास पाणिग्रही ने बताया, प्रीडेटर हेलियोस 300 में अभिनव डिजायन और अपराजेय विशेषताएं शामिल है जो गेम के शौकीनों का मन खुश कर देगा।

इस लैपटॉप में 16जीबी रैम है जिसे 32 जीबी तक अपग्रेड किया जा सकता है। इसके साथ 256 जीबी का एसएटीए सॉलिड स्टेट ड्राइव (एसएसडी) और 1 टीबी का एचडीडी स्टोरेज है।

जहां तक इसके डिजायन के सवाल है तो यह मैट ब्लैक चेसिस, रेड एसेंट्स और ेरेड बैकलिट की वर्ड के साथ आता है। इस डिवाइस को गर्म होने से बचाने के लिए इसमें एयरोब्लेड 3डी फैन लगाया गया है।

इस डिवाइस में ‘प्रीडेटरसेंस’ सॉफ्टवेयर है, जो सिस्टम के सभी जानकारियां रियल टाइम में प्रदान करता है ताकि गेमर्स अपने सिस्टम पर पूर्ण नियंत्रण रख सकें।

इसमें डॉल्बी ऑडियो प्रीमियम और एसर ट्रहॉमनी टेक्नॉलजी का प्रयोग किया गया है ताकि बेहतरीन आवाज मुहैया कराई जा सके।

इसमें कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी 3.1 टाइप-सी पोर्ट, एक यूएसबी 3.0 पोर्ट, जो यूएसबी 2.0 पोर्ट और एचडीएमआई 2.0 पोर्ट है।

Continue Reading

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending