बिजनेस
एसोचैम ने ब्याज दरों में 2 फीसदी कटौती की सिफारिश की
हैदराबाद, 8 जून (आईएएनएस)| उद्योग निकाय एसोचैम ने गुरुवार को कहा कि ब्याज दरों में दो फीसदी की कमी करने की जरूरत है, ताकि भारतीय उद्योग जगत प्रतिस्पर्धी बन सके।
एसोचैम के अध्यक्ष संजीव जाजोदिया ने चिंता व्यक्त की कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को मौद्रिक नीति समीक्षा में एक बार फिर ब्याज दरों को घटाने का मौका खो दिया है।
एसोचैम की प्रबंधन समिति की यहां बैठक हुई, जिसमें केंद्र सरकार से ब्याज दरों, गैरनिष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए या बैंकों के फंसे हुए कर्जे), प्रमुख उद्योगों में आई मांग में कमी का समाधान करने की गुजारिश की गई।
जाजोदिया ने बैंकों के फंसे हुए कर्जो की वसूली के लिए लचीला और व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया, जो बढ़कर सात लाख करोड़ रुपये तक हो चुका है।
उद्योग निकाय ने सिफारिश की है कि किसी खाते को सामान्य खाते से एनपीए खाता में बदलने की 90 दिन की अवधि को बढ़ाकर 180 दिन कर दी जाए।
उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, एक बार जब खाते को एनपीए में बदल दिया जाता है, तो कामकाजी पूंजी फंस जाती है, जिससे उद्योग की परेशानी और बढ़ जाती है।
एसोचैम के अध्यक्ष ने कहा कि 90 दिन की अवधि को बढ़ाकर 180 दिन करने की सबसे ज्यादा जरूरत इस्पात, बिजली, दूरसंचार और अवसंरचना क्षेत्र को है।
उन्होंने कहा कि प्रमुख उद्योग मांग की कमी से जूझ रहे हैं, जिससे एनपीए में वृद्धि हो रही है।
उन्होंने कहा कि आम बजट में बुनियादी क्षेत्र को चार लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है, जो अब तक का सर्वाधिक है। उम्मीद है कि इससे इस्पात, सीमेंट और अन्य बिल्डिंग मैटेरियल की मांग बढ़ेगी और रोजगार का सृजन होगा।
प्रादेशिक
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।
शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।
उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?
-
नेशनल3 days ago
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
-
खेल-कूद3 days ago
IPL Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बन गए सबसे युवा करोड़पति
-
प्रादेशिक3 days ago
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
-
नेशनल2 days ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
प्रादेशिक2 days ago
अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के निर्माता अश्विनी धीर के बेटे का कार एक्सीडेंट में निधन
-
नेशनल2 days ago
ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर का इस्तेमाल करने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज