बिजनेस
‘ऑनलाइन गेमिंग उद्योग 2021 तक 1 अरब डॉलर का होगा’
नई दिल्ली, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारत का ऑनलाइन गेमिंग उद्योग जो 2016 में 29 करोड़ डॉलर का है वह 2021 तक 1 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा और इसमें 19 करोड़ गेमर्स शामिल हो जाएंगे।
ताज रम्मी के संस्थापक और आईएएमएआई गेमिंग कमेटी के अध्यक्ष परीक्षित मेड्डीशेट्टी ने गुड़गांव में इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया और ताज रम्मी गेमिंग समिट ‘गाटो 2017’ सम्मेलन के दौरान यह बातें कही।
मेड्डीशेट्टी ने कहा, इतने बड़े गेमिंग प्लेटफॉर्म के साथ जुड़ना अपने आप में गर्व की बात है। यह आईएएमएआई द्वारा आयोजित अनूठी पहल है। ग्रिड लॉजिक/ ताज रम्मी में हमें खुशी है कि हम इस कार्यक्रम ‘गाटो’ को अपना समर्थन प्रदान कर रहे हैं।
‘गाटो 2017’ सम्मेलन के दौरान कई नए खेलों, गहन सत्रों तथा आधुनिक तकनीकों ने प्रतिभागियों का ध्यान आकर्षित किया और इसमें तकरीबन 400 से अधिक गेमिंग प्रेमियों, गेमिंग कंपनियों, पेमेंट एग्रीगेटर्स एवं गेमिंग समुदाय से जुड़े दिग्गजों ने हिस्सा लिया।
मेड्डीशेट्टी ने कहा कि भारत में गेमिंग के प्रशंसक बहुत बड़ी संख्या में हैं। भारत का ऑनलाइन गेमिंग उद्योग जो 2016 में 29 करोड़ डॉलर का है वह 2021 तक 1 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा और इसमें 19 करोड़ गेमर्स शामिल हो जाएंगे। ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में कम लागत के स्मार्टफोन्स की बढ़ती पहुंच गेमिंग उद्योग के विकास में विशेष रूप से योगदान दे रही है। इस उद्योग से होने वाली कमाई का आकलन इन-ऐप परचेज, पे पर डाउनलोड, सब्सक्रिप्शन सर्विस तथा इन-एप एडवरटाइजमेंट के द्वारा किया जाता है।
भारत का गेमिंग उद्योग 2016 में 54.30 करोड़ डॉलर का था, अगले पांच सालों में इसके 6.61 फीसदी सीएजीआर (चक्रवृद्धि सालाना दर) से बढ़ने का अनुमान है। भारत वर्तमान में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा टेलीकॉम बाजार है और इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या के आधार पर दुनिया में तीसरे स्थान पर है। 2018 तक इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या 50 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है। देश का गेमिंग उद्योग 2022 तक 80.1 करोड़ डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।
ऑटोमोबाइल
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।
माइलेज मिलेगा शानदार
मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।
सेफ्टी का है खास इंतजाम
ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।
-
नेशनल7 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल8 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल6 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
पंजाब1 day ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
उत्तर प्रदेश3 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर