साइंस
ऑनलाइन सुरक्षा की खातिर ओएलएक्स ने लांच किया वेबवाईज अभियान
नई दिल्ली, 31 मार्च (आईएएनएस)| भारत के अग्रणी ऑनलाइन क्लासिफाईड-ओएलएक्स ने शनिवार को अपना कंज्यूमर सेफ्टी अभियान-ओएलएक्स वेबवाईज लांच किया। इस अभियान का उद्देश्य ग्राहकों को ऑनलाइन विनिमय करते वक्त खुद को सुरक्षित रखने के उपायों की शिक्षा प्रदान करना है। वेबवाईज के तहत ओएलएक्स अपने अभियानों द्वारा ऑनलाइन सुरक्षा को बढ़ावा देगा, जिनमें उत्पाद के अपडेट्स, यूजर सेफ्टी गाईडलाईंस, कानून प्रवर्तन अधिकरणों के साथ जागरुकता कार्यक्रम तथा कस्टमर सपोर्ट शामिल हैं।
ग्राहकों की सुविधा ध्यान में रखकर बने इस प्लेटफॉर्म के साथ ओएलएक्स एक सुरक्षित उत्पाद निर्मित करने का प्रयास कर रहा है। वर्तमान मोबाईल ऐप में अनिवार्य रजिस्ट्रेशन लॉग-इन, चैट फस्र्ट इंटरैक्शन एवं हाईपर-लोकल ब्राउजिंग शामिल हैं, जो अनजाने लोगों के साथ बात करने की असुविधा को दूर करते हैं।
ओएलएक्स इंडिया कानून प्रवर्तन अधिकरणों और सिविल सोसायटी संस्थानों के साथ मिलकर कार्यशालाओं का आयोजन करता है, जिसमें साईबर अपराध सेल्स ऑनलाइन स्पेस में उभरते ट्रेंड्स की जानकारी देते हैं और उन्हें जांच के लिए टूल्स की मदद प्रदान करते हैं।
2017-18 में ओएलएक्स ने नोएडा, गुरुग्राम, बैंगलुरु एवं अहमदाबाद में पुलिस अधिकरणों के साथ कार्यशालाएं आयोजित कीं। इनका उद्देश्य आने वाले सालों में अन्य शहरों के अधिकरणों के साथ इस तरह की कार्यशालाएं आयोजित करना है।
अपने सोशल मीडिया चैनलों के साथ ओएलएक्स ग्राहकों की कुछ प्रमुख समस्याओं को संबोधित कर रहा है और उनसे कुछ सरल से सुझाव मानने, जैसे एडवांस में भुगतान न करने, खरीदने/बेचने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मिलने, लेन-देन आमने-सामने करने, खरीदने से पहले सामान पूरी तरह से जांच लेने जैसी सावधानियां बरतने का निवेदन करता है।
इन समस्याओं को संबोधित करके, ओएलएक्स चाहता है कि ग्राहक ऑनलाइन खुद को सुरक्षित रखने के लिए समझदार फैसलें करें। वेबवाईज अभियान के तहत, ओएलएक्स ने सोशल मीडिया पर चार सुरक्षा टिप वीडियो जारी किए हैं।
इस अभियान को ऑफलाईन ले जाने के लिए ओएलएक्स ने एक ट्रस्ट एण्ड सेफ्टी हेल्प सेंटर लांच किया है, जिसका प्रबंधन एक विशेषज्ञ टीम करती है, जो ग्राहक के विश्वास व सुरक्षा को प्रभावित करने वाले मामलों को संबोधित करने के लिए प्रशिक्षित है।
यह हेल्पलाईन ग्राहकों को सुरक्षा के मामलों, जैसे जाली विनिमय, संदेहास्पद एड, एडवांस भुगतान आदि के निदान में मदद करेगी। इसके अलावा यह टीम सुरक्षा गाईडलाईंस भी प्रदान करेगी, जो ग्राहकों को इस प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रहने की ज्यादा विस्तृत जानकारी देती है।
ओएलएक्स ग्राहकों को जालसाजी की सूचना तत्काल देने तथा इस प्लेटफॉर्म के उपयोग के दौरान कोई भी संदेहास्पद गतिविधि देखने पर टीम को अलर्ट करने के लिए प्रेरित करता है। ग्राहक +91 9999140999 पर ट्रस्ट एण्ड सेफ्टी सेंटर से कनेक्ट हो सकते हैं।
ओएलएक्स इंडिया के सीओओ इरविन प्रीत सिंह आनंद ने कहा, ऑफलाईन जालसाजी की तरह ही ऑनलाइन जालसाजी हमारे समाज में फैली बीमार मानसिकता को प्रतिबिंबित करती है। हमारा मानना है कि इस विस्तृत परिवेश की समस्याओं का समाधान करना हमारी संयुक्त जिम्मेदारी है। एक ग्राहक केंद्रित ब्रांड के रूप में हम विभिन्न कार्यों में विश्वास और सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता बना रहे हैं। ओएलएक्स वेबवाईज जैसे हमारे जागरुकता अभियान तथा हमारे उत्पाद में निरंतर सुधार के साथ हम अपने ग्राहकों को शिक्षित करके एक सुरक्षित ऑनलाइन अनुभव निर्मित करना चाहते हैं।
साइंस
फेमस न्यूक्लियर फिजिस्ट होमी जहांगीर भाभा का आज जन्मदिन, जानें कुछ उनके बारे में
नई दिल्ली। इंडियन न्यूक्लियर प्रोग्राम के जनक और फेमस न्यूक्लियर फिजिस्ट होमी जहांगीर भाभा का आज जन्मदिन है। जे. भाभा, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (TIFR) के फाउंडिंग डायरेक्टर और फिजिक्स के प्रोफेसर भी थे। होमी जहांगीर भाभा का जन्म 30 अक्टूबर 1909 में एक अमीर पारसी परिवार में हुआ था। होमी जहांगीर भाभा के पिता का नाम जहांगीर होर्मुस्जी भाभा और माता का नाम मेहरबाई भाभा था, इनके पिता एक जाने-माने वकील थे जबकि माँ एक गृहिणी थीं।
होमी भाभा ने 16 साल की आयु में ही सीनियर कैम्ब्रिज परीक्षा पास कर ली थी। फिर वे गोनविले और कैयस कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के लिए कैम्ब्रिज गए। इसके बाद उन्होंने कैम्ब्रिज में कैवेंडिश लैब में रिसर्च करना शुरू किया और उनका पहला रिसर्च पेपर 1933 में प्रकाशित हुआ। दो साल बाद, उन्होंने अपनी पीएचडी हासिल की और 1939 तक कैम्ब्रिज में रहे।होमी भाभा ने छात्र के रूप में कोपेनहेगन में नोबेल पुरस्कार विजेता नील्स बोहर के साथ काम किया और क्वांटम सिद्धांत के विकास में प्रमुख भूमिका निभाई।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म19 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद21 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म47 mins ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद1 day ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
नेशनल3 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक