Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

ओबामा की कठोर टिप्पणी-भारत में धार्मिक भेदभाव देख गांधी सदमे में डूब जाते

Published

on

obama-statement-about-india

Loading

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक बार फिर भारत में धार्मिक असहिष्णुता पर टिप्पणी की है। ओबामा ने कहा है कि पिछले कुछ सालों में भारत में हर धर्म के लोगों को भेदभाव का सामना करना पड़ा है, यदि महात्मा गांधी जीवित होते तो उन्हें भी यह देखकर सदमा लगता।

ओबामा का यह बयान व्हाइट हाउस की ओर से भारत में उनके दिए गए विदाई भाषण पर सफाई देने के एक दिन बाद आया है। ओबामा ने इस भाषण में भारत की मजबूती के लिए धार्मिक सहिष्णुता बनाए रखने पर जोर दिया था। व्हाइट हाउस ने कहा था कि ओबामा की टिप्पणी मोदी सरकार की नीतियों पर नहीं थी।

हाई प्रोफाइल नेशनल प्रेयर-ब्रेकफास्ट में ओबामा ने भारत में धार्मिक असहिष्णुता का जिक्र करते हुए कहा, ‘हाल ही मैं मिशेल के साथ भारत यात्रा से लौटा हूं। भरपूर सौंदर्य लिए इस अद्भुत देश में जबरदस्त विविधता है लेकिन पिछले कुछ सालों के दौरान यहां हर धर्म के मानने वालों को दूसरे धर्मों की असहिष्णुता का शिकार बनना पड़ा है। उन्हें सिर्फ अपनी धार्मिक विरासत और विश्वास की वजह से यह सब सहना पड़ा है। इस देश में धार्मिक असहिष्णुता जिस स्तर पर पहुंच चुकी है, उसे देखकर इसके राष्ट्रपिता महात्मा गांधी गहरे सदमे में डूब जाते।’ उन्होंने हिंसा के जिम्मेदार किसी खास धर्म के नाम तो नहीं लिया लेकिन धर्म के नाम पर होने वाली हिंसा पर चिंता जताई।

उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर हिंसा नई बात नहीं है। ओबामा ने नेशनल प्रेयर ब्रेकफास्ट में मौजूद 3000 अमेरिकी और अंतरराष्ट्रीय नेताओं के बीच धार्मिक असहिष्णुता पर कहा कि मानवता अपने अब तक के इतिहास में इस तरह की समस्या का सामना करती रही है।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending