Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

ओबामा ने निक्की हेली की प्रशंसा की

Published

on

वाशिंगटन,अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा,गृहयुद्ध की समाप्ति,स्टेट कैपिटल मैदान,साउथ कैरोलिना की भारतीय मूल,लोग, रिपब्लिकन, डेमोक्रेट

Loading

वाशिंगटन | अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गृहयुद्ध की समाप्ति के 150 सालों बाद स्टेट कैपिटल मैदान से गुलामी युग के संधि ध्वज को हटाने का आह्वान करने के लिए साउथ कैरोलिना की भारतीय मूल की अमेरिकी गवर्नर निक्की हेली की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “हम काफी लंबे अर्से से संघीय ध्वज से अपने नागरिकों को हो रहे दर्द को देखकर भी अंधे बने रहे। उन्होंने साउथ कैरोलिना के चार्ल्सटन में ऐतिहासिक अश्वेत चर्च के पादरी का शुक्रवार को हुए अंतिम संस्कार के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा, “यह सच है कि कोई ध्वज इन हत्याओं का कारण नहीं है। लेकिन हर क्षेत्र के लोग, रिपब्लिकन, डेमोक्रेट और गवर्नर निक्की हेली सहित सभी स्वीकार करते हैं कि ध्वज हमेशा ही पैतृक गौरव से अधिक ही प्रतिनिधित्व करता है। इस विषय पर निकी हेली के हाल के बयान प्रशंसनीय हैं। ”

उन्होंने कहा, “श्वेत और अश्वेतों हर किसी के लिए यह ध्वज अत्याचार और नस्लीय आधिपत्य की याद दिलाता है।” “कैपिटल हिल से इस झंडे को हटाना राजनीतिक रूप से किया गया कार्य नहीं होगा। इससे संधि सैनिकों की वीरता का अपमान भी नहीं होगा।” ओबामा ने कहा, “अमेरिका के इतिहास की ओर बढ़ाया गया यह एक कदम होगा। कई घायलों के घावों पर मरहम लगाने के लिए एक छोटा लेकिन सार्थक प्रयास होगा।” हेली ने नागरिक अधिकार नेता अल शार्पटन की प्रशंसा की। हेली गुरुवार को ही उनसे पहली बार मिली थीं।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending