Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

ओबामा पर की गई टिप्पणी पर मौन व्हाइट हाउस

Published

on

Loading

वाशिंगटन| अमेरिका राष्ट्रपति बराक ओबामा को लेकर उत्तर कोरिया की तरफ से की गई टिप्पणी पर मौन है। उत्तर कोरिया के राष्ट्रीय रक्षा आयोग के प्रवक्ता ने उनकी तुलना एक ‘बंदर’ से करते हुए कहा था कि उन्होंने क्रिसमस के दिन ‘द इंटरव्यू’ फिल्म के रिलीज का दबाव सोनी पर डाला था। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने शनिवार को अमेरिका पर लगातार इंटरनेट हैक करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसने इसकी मीडिया को प्रभावित किया है।

इसके अतिरिक्त किम जोंग-यून की सरकार ने एकबार फिर सोनी पिक्चर्स पर साइबर हमला करने के आरोपों को खारिज किया है, जैसा दावा व्हाइट हाउस ने किया था। व्हाइट हाउस का मानना है कि ‘द इंटरव्यू’ फिल्म पर अपनी प्रतिक्रियास्वरूप उत्तर कोरिया ने साइबर हमला किया था। उत्तर कोरिया के राष्ट्रीय रक्षा आयोग के प्रवक्ता ने कहा, “अगर अमेरिका हम पर आरोप लगाना चाहता है, तो उसे जल्द से जल्द साबित करना चाहिए। अगर नहीं, तो हमारी मदद से जांच करा सकता है।”

प्रवक्ता ने कहा, “क्या होगा अगर कोई आतंकवादी हमले या फिर बराक ओबामा की हत्या की कहानी पर आधारित फिल्म बनाए? क्या तब अमेरिका अभिव्यक्ति की आजादी का बचाव करना जारी रखेगा?” उन्होंने कहा कि ओबामा मुख्य दोषी हैं जिन्होंने सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट पर फिल्म को क्रिसमस के दिन रिलीज करने का दबाव डाला है। प्रवक्ता ने कहा, “ओबामा हमेशा लापरवाही भरी बातें करते हैं और उष्णकटीबंधीय जंगल के बंदर की तरह हरकत करते हैं।”

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending