अन्तर्राष्ट्रीय
ओमीक्रॉन को हराने के लिए जर्मनी में लगेंगी वैक्सीन की चौथी डोज़, सरकार ने की घोसणा
ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते खतरे के बीच इजरायल के बाद अब जर्मनी (Israel & Germany) ने भी चौथे कोविड बूस्टर डोज (Fourth Booster Dose) को रोलआउट करने की घोषणा की है। इस बीच ब्रिटेन (Britain) भी चौथी खुराक पर विचार कर रहा है, क्योंकि कोरोना के मामले वहां एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। जर्मन स्वास्थ्य मंत्री कार्ल लॉटरबैक ने बुधवार को बताया कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से निपटने के लिए वैक्सीन की चौथी खुराक की जरूरत होगी।
लाखों डोज का दिया ऑर्डर
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मनी ने ओमिक्रॉन (Omicron) को ध्यान में रखकर बनाई गई विशेष वैक्सीन खरीदने के लिए निर्माता कंपनी को लाखों नई डोज का ऑर्डर दिया है। हालांकि, डिलीवरी अप्रैल या मई से पहले होने की उम्मीद नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री लॉटरबैक ने कहा कि वर्तमान में मॉडर्ना की कोविड वैक्सीन का उपयोग बूस्टर अभियान में किया जाता है और जर्मनी ने नए नोवावैक्स जैब की 40 लाख खुराक और नए वालनेवा शॉट की 1.1 करोड़ खुराक का भी ऑर्डर दिया है, जो मार्केटिंग अथॉरिटी की प्रतीक्षा कर रहा है।
जनवरी के मध्य में बिगड़ेंगे हाल
डीडब्ल्यू डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, जर्मनी के रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट (आरकेआई) के रोग नियंत्रण प्रमुख के अनुसार, जनवरी के मध्य तक ओमिक्रॉन वेरिएंट वायरस का सबसे प्रमुख वेरिएंट होगा। लोथर वीलर ने चेतावनी देते हुए कहा है कि संक्रमण की लहर जर्मनी में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को प्रभावित कर सकती है। बर्लिन में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान वीलर ने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों में मामलों की संख्या में कमी जरूर आई है, लेकिन दुर्भाग्य से, यह सहजता का संकेत नहीं है।’
क्रिसमस कहीं चिंगारी न बन जाए
लोथर वीलर ने कहा कि हमें अभी भी बहुत अधिक मामलों की संख्या को कम करने की आवश्यकता है। क्रिसमस वह चिंगारी नहीं होनी चाहिए, जो ओमिक्रॉन की आग को जला दे। गौरतलब है कि जर्मनी में बुधवार को 45,659 नए कोरोनोवायरस मामले दर्ज किए गए, जो एक सप्ताह पहले की तुलना में 5,642 कम है। जबकि संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या 510 दर्ज की गई है। जर्मनी और इजरायल की अगुवाई के बाद, टीकाकरण मामलों पर यूके की संयुक्त समिति (जेसीवीआई) भी बूस्टर के दूसरे सेट के रोलआउट पर विचार कर रही है।
नए साल में होगी उपलब्ध
जेसीवीआई के विशेषज्ञ अतिरिक्त खुराक को लेकर काम में जुट गए हैं। कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों को पहले से ही चौथी बूस्टर डोज की जरूरत महसूस हो रही है और इसके अलावा बुजुर्गों और अन्य कमजोर समूहों तक भी इसे बढ़ाया जा सकता है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चौथी डोज तीसरी खुराक के चार महीने बाद आने की संभावना है। अगर इसे हरी झंडी मिलती है, तो ये नए साल में उपलब्ध हो सकती है। जेसीवीआई के डिप्टी चेयरमैन प्रोफेसर एंथनी हार्डेन ने कहा कि हमें और डेटा देखने की जरूरत है। हमारी परिस्थिति इजरायल से अलग है और हमें अस्पताल में भर्ती होने के खिलाफ प्रतिरक्षा और टीके की प्रभावशीलता पर अधिक डेटा देखने की जरूरत है। ब्रिटेन में बुधवार को पहली बार 100,000 से अधिक नए दैनिक COVID मामले सामने आए थे।
अन्तर्राष्ट्रीय
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व शांति पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। यह पुरस्कार उन्हें अमेरिका में प्रदान किया जाएगा। इंडियन अमेरिकन माइनॉरटीज एसोसिएशन (एआइएएम) ने मैरीलैंड के स्लिगो सेवंथ डे एडवेंटिस्ट चर्च ने यह ऐलान किया है। यह एक गैर सरकारी संगठन है। यह कदम उठाने का मकसद अमेरिका में भारतीय अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के कल्याण को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें एकजुट करना है। पीएम मोदी को यह पुरस्कार विश्व शांति के लिए उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों और समाज को एकजुट करने के लिए दिया जाएगा।
इसी कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यकों का उत्थान करने के लिए वाशिंगटन में पीएम मोदी को मार्टिन लूथर किंग जूनियर ग्लोबल पीस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस पुरस्कार को वाशिंगटन एडवेंटिस्ट यूनिवर्सिटी और एआइएएम द्वारा संयुक्त रूप से दिया जाएगा। जिसका मकसद अस्पसंख्यकों के कल्याण के साथ उनका समावेशी विकास करना भी है।
जाने माने परोपकारी जसदीप सिंह एआइएम के संस्थापक और चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं। इसमें अल्पसंख्यक समुदाय को प्रोत्साहित करने के लिए 7 सदस्यीय बोर्ड डायरेक्टर भी हैं। इसमें बलजिंदर सिंह, डॉ. सुखपाल धनोआ (सिख), पवन बेजवाडा और एलिशा पुलिवार्ती (ईसाई), दीपक ठक्कर (हिंदू), जुनेद काजी (मुस्लिम) और भारतीय जुलाहे निस्सिम रिव्बेन शाल है।
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट2 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
ऑफ़बीट1 day ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story2 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल1 day ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित