IANS News
ओरिएंट इलेक्ट्रिक ने लांच किया दुनिया का सबसे स्लिम स्मार्ट पंखा
नई दिल्ली, 16 जनवरी (आईएएनएस)| सीके बिरला समूह की कंपनी-ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड ने बुधवार एरोस्लिम प्रीमियम सीलिंग फैन लांच किया। अपने इस अत्याधुनिक उत्पाद को लेकर कंपनी का दावा है कि एरोस्लिम भारत का पहला और दुनिया का सबसे स्लिम स्मार्ट फैन है। ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और व्यापार प्रमुख (फैन्स) अतुल जैन ने कहा, “एरोस्लिम आइओटी कंट्रोल्स, अनूठी स्लिम सिलिंड्रिकल डिजाइन और ऊर्जा दक्ष इन्वर्टर मोटर के साथ सेगमेंट में नये मापदंड स्थापित करता है। यह खूबियों से भरपूर फैन है, जो 240 सीएमएम की शानदार एयर डिलीवरी प्रदान करता है और साथ ही 40 फीसदी बिजली बचाता है। अनूठी फिनिश, परफॉर्मेंस, सहज परिचालन और लुक्स के साथ, हमें पूरा भरोसा है कि यह उन ग्राहकों को निश्चित रूप से अपनी ओर आकर्षित करेगा, जो स्मार्ट प्रोडक्ट्स चाहते हैं।”
उन्होंने कहा, “पिछले दो सालों में हम प्रीमियम फैन्स सेगमेंट में एक अग्रणी कंपनी बनकर उभरे हैं। एरोस्लिम फैन और फैन्स की लाइफस्टाइल सीरीज के लांच से हमें सेगमेंट में और मजबूती मिलेगी। वर्तमान में प्रीमियम फैन्स में हमारी 40 फीसदी से अधिक बाजार हिस्सेदारी है, जिसके और भी ज्यादा बढ़ने की हमें पूरी उम्मीद है।”
आइओटी-इनेबल्ड एरोस्लिम फैन की स्पीड और मोड्स को ओरिएंट स्मार्ट मोबाइल एप के जरिये नियंत्रित करके उपभोगताओं को आराम और सुविधा प्रदान करता है। एप से रिवर्स रोटेशन एवं डिमिंग ऑप्शन को भी नियंत्रित करने में मदद मिलती है।
यही नहीं, एरोस्लिम को एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट के साथ वॉयस कमांड्स के जरिये भी नियंत्रित किया जा सकता है।
यह स्मार्ट इन्वर्टर मोटर फैन सिर्फ 45 वॉट बिजली की खपत करता है और इस तरह साधारण फैन की तुलना में 40 फीसदी बिजली की बचत करता है। इसकी उन्नत एरोडायनैमिक ब्लेड डिजाइन 240 सीएमएम की कमाल की एयर डिलीवरी देकर 140 वोल्ट तक के कम वोल्टेज में भी साइलेंट ऑपरेशन सुनिश्चित करती है। इसमें टेलीस्कोपिक ऐडजस्टेबल माउंटिंग है, जो पारंपरिक और आधुनिक सीलिंग दोनों के लिए उपयुक्त है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम