Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

ओसराम ने ‘राले’ एलइडी लाइट्स उतारे

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)| ओसराम (जर्मनी) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहयोगी कंपनी ओसराम इंडिया ने मंगलवार को भारतीय बाजार में ऑटोमोटिव लाइटिंग उत्पादों की नई रेंज ‘राले’ को लांच किया है। ऑटोमोटिव लाइटिंग उत्पादों की यह रेंज खास तौर पर भारतीय बाजार के लिए डिजाइन की गई है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस रेंज में दोपहिया, चार पहिया और वाणिज्यिक वाहनों के लिए 12 उच्च निष्पादन वाले ऊर्जा दक्ष और पर्यावरण अनुकूल हैलोजेन लैंप शामिल हैं, जिनकी कीमत 110 रुपये से लेकर 399 रुपये तक रखी गई है।

बयान में कहा गया कि कारों, बसों, ट्रकों और मोटरसाइकिलों के लिए कंपनी के 300 से अधिक उत्पाद उपलब्ध हैं। ‘राले’ रेंज का विनिर्माण और असेंबलिंग कंपनी के जर्मनी, चेन्नई और चीन स्थित ऑटोमोटिव विनिर्माण संयंत्रों में किया जा रहा है और इसे ओसराम के 100 से अधिक वितरकों के जरिये देशभर में डीलरों के यहां उपलब्ध कराया जा रहा है। ‘राले’ रेंज अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील पर भी ऑनलाइन उपलब्ध होगी।

ओसराम (जर्मनी) के वैश्विक कारोबार प्रमुख (पारंपरिक उत्पाद) मैट हिलेनब्रांड ने कहा, अनुमान है कि सड़क सुरक्षा के संबंध में बढ़ती जागरूकता एवं वाहनों के बढ़ते उत्पादन की वजह से वर्ष 2020 तक वैश्विक ऑटोमोटिव लाइटिंग का बाजार सतत रूप से बढ़ेगा। ओसराम के लिए एशिया प्रशांत क्षेत्र में दो प्रमुख बाजार-चीन और भारत हैं। प्रीमियम हैलोजेन टेक्नोलॉजी के साथ हमारी ‘राले’ रेंज के उत्पाद अपनी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और वाजिब लागत एवं आसान उपलब्धता के चलते इस बाजार में अपनी खास जगह बनाएंगे।

ओसराम इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविंदर सिंह के मुताबिक, वास्तव में, हर साल दुनियाभर में विनिर्मित आधे से अधिक वाहनों में ओसराम की लाइटें लगी हैं और अगर भारतीय बाजार की बात करें तो यह आंकडा 70 प्रतिशत से अधिक चला जाता है। हमारा लक्ष्य उत्पादों की इस नयी रेंज के जरिये भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में हमारी अग्रणी स्थिति को और मजबूत करना है। दुनियाभर में हर साल विनिर्मित आधे से अधिक सवारी वाहनों में ओसराम के प्रकाश उपकरण लगे होते हैं।

Continue Reading

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending