Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

औरतों को ज्यादा सहूलियत सिखाने वाले मर्द ही देखते है ज्यादा पोर्न: ईशा गुप्ता

Published

on

Loading

मुंबई।  बॉलीवुड इनदिनों किसी न किसी मुसीबतों से घिरा ही रहता है और खासतौर से बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ। अभी कुछ ही दिनों पहले जहां किसी ने दीपिका और आलिया की फेक पिक्स वायरल कर दी थी तो वही हालिया अपने बोल्ड फोटोशूट से चर्चा में आई ‘ईशा गुप्ता’ को सोशल मीडिया पर टोर्ल्स का शिकार बनना पड़ा था।

बता दें, कि अपने इस हॉट फोटोशूट की वजह से ईशा को कई भद्दे और घटिया कमेंट्स का सामना भी करना पड़ा था लेकिन अब ईशा गुप्ता ने ऐसी वाहियात फब्तियां कसने वाले लोगों को जमकर सबक सिखाया है। जिससे भविष्य में न सिर्फ एक्ट्रेस बल्कि आम औरतों लड़कियों पर भी ऐसे भद्दे कमेंट करने से पहले लोग 100 बार सोचेंगें ।

दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान जब ईशा गुप्ता से उनकी ब्रालेस तस्वीरों के बारें में पूछा गया तो उन्होने कहा- “मुझे पता था कि लोग कुछ न कुछ तो बोलेगें ही पर ये नहीं पता था कि इसे नेशनल इशू बना दिया जाएगा। इनमें से बहुत से लोगों ने मेरे धर्म, मेरे संस्कार पर सवाल उठाये! मैं ऐसे लोगों से कहना चाहती हूँ कि पहले वो खुद के संस्कार देखे, तुम्हारे संस्कार ने जहां तुम्हे गालीगलौज करना, लड़की से रेप करना सिखाया है वहीँ मेरे संस्कार ने मुझे सबकी इज्जत करना और सबको एक समान समझना सिखाया है।”

वो आगे कहती है कि, ‘ क्या होता है न जब मर्द किसी औरत को खुद से ज्यादा स्ट्रांग देख लेता है तो उनसे सहन नहीं होता क्यूंकि तब उनकी  मर्दांगनी पर चोट लग जाती है। जो मर्द सोशल मीडिया पर बकवास लिख रहे है दरसल ये वहीँ मर्द है जो बीच सड़क पर फिरंग को हॉट ड्रेस में देखे तो दिक्कत नहीं होगी पर अगर वहीँ कोई इंडियन वीमेन/गर्ल बिकनी में दिख जाए तो तत्काल  भौहें चौड़ी हो जाएगी।वोमेन्स को सबसे ज्यादा सहूलियत सिखाने वाले मर्द घर पर जाकर सबसे ज्यादा पोर्न देखते है।

ईशा गुप्ता का मानना है कि अगर ऐसी फोटो किसी पुरुष ने शेयर की होती तब इतना बड़ा बवाल न मचता क्यूंकि यह अंतर तो सदियों से चला आ रहा है। महाभारत में भी जब द्रौपदी का चीरहरण हुआ था तब भी कुछ लोग ऐसे थे जिन्होने इस वस्त्रहरण की वजह द्रौपदी का दुर्योधन पर हसना बताया था।

वह कहती है, कि आप खुद औरतों के प्रति गलत नजरिया रखते है फिर दोष दूसरी चीजो पर मढने की कोशिश करते है। कौनसा आइटम सॉंग ये कहता है कि तीन साल की बच्ची का रेप करो या फिर 80 साल की औरत का शोषण करो। लड़की बुर्के में हो तो गलती, सूट पहने तो बहनजी, मिनी ड्रेस में हो तो ‘स्लट’। लड़की 10 के साथ घूमे तो ‘स्लट’ है और लड़का 50 के साथ भी सोए तो ‘ वाह भाई के तो जलवे है’ ऐसे नारे लगने शुरू हो जाते है। मैं बस इतना कहना चाहती हूँ कि सबकी अपनी ज़िन्दगी है और सबको अपनी ज़िन्दगी जीने का हक है।

फिल्म बादशाहों में भी ईशा गुप्ता ऐसे ही तीखे-तर्रार अंदाज में नजर आ रही है जैसे की वो असल जिंदगी में भी है। बता दें कि फिल्म बादशाहों इमरजेंसी पर बेस्ड मूवी है।

 

मनोरंजन

असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात

Published

on

Loading

मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल गड़ा का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स छापी गईं, जिनमें दावा किया गया कि शो के सेट पर उनके और असित मोदी के बीच झगड़ा हुआ। फिलहाल अब दिलीप जोशी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और खुलासा करते हुए बताया है कि इस पूरे मामले की सच्चाई क्या है। अपने 16 साल के जुड़ाव को लेकर भी दिलीप जोशी ने बात की और साफ कर दिया कि वो शो छोड़कर कहीं नहीं जा रहे और ऐसे में अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।

अफवाहों पर बोले दिलीप जोशी

दिलीप जोशी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा, ‘मैं बस इन सभी अफवाहों के बारे में सब कुछ साफ करना चाहता हूं। मेरे और असित भाई के बारे में मीडिया में कुछ ऐसी कहानियां हैं जो पूरी तरह से झूठी हैं और ऐसी बातें सुनकर मुझे वाकई दुख होता है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है जो मेरे और लाखों प्रशंसकों के लिए बहुत मायने रखता है और जब लोग बेबुनियाद अफवाहें फैलाते हैं तो इससे न केवल हमें बल्कि हमारे वफादार दर्शकों को भी दुख होता है। किसी ऐसी चीज के बारे में नकारात्मकता फैलते देखना निराशाजनक है जिसने इतने सालों तक इतने लोगों को इतनी खुशी दी है। हर बार जब ऐसी अफवाहें सामने आती हैं तो ऐसा लगता है कि हम लगातार यह समझा रहे हैं कि वे पूरी तरह से झूठ हैं। यह थका देने वाला और निराशाजनक है क्योंकि यह सिर्फ हमारे बारे में नहीं है – यह उन सभी प्रशंसकों के बारे में है जो शो को पसंद करते हैं और ऐसी बातें पढ़कर परेशान हो जाते हैं।’

Continue Reading

Trending