Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

कंगना रनौत को लगी गंभीर चोट, लेना पड़ रहा व्हील चेयर का सहारा

Published

on

Loading

जोधपुर। मेहरानगढ़ फोर्ट में अपनी अपकमिंग मूवी ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ की शूटिंग के दौरान स्टंट सीन करते हुए मंगलवार देर रात एक्ट्रेस कंगना रनौत गंभीर रूप से घायल हो गईं। जोधपुर में एक निजी अस्पताल में इलाज करा बुधवार दोपहर वह मुंबई रवाना हो गई। बताया गया है कि स्टंट सीन के दौरान कंगना के पैर में गंभीर चोट आई है। फिलहाल कंगना व्हील चेयर पर हैं।

बता दें कि इस फिल्म में कंगना वीरांगना लक्ष्मीबाई का किरदार निभा रही हैं। फिल्म के निर्देशक राधा कृष्णा जगरलमुदी हैं। ‘बाहुबली’ का स्क्रीन प्ले लिखने वाले के वी विजेंद्र प्रसाद ने इस फिल्म की कहानी लिखी है।

पिछले कुछ दिनों से जोधपुर के मेहरानगढ़ किले में फिल्म की शूटिंग चल रही थी। जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार की रात की है जब शूटिंग के दौरान के दौरान अचानक एक सीन के वक्त कंगना के पैर में चोट लग गई। कंगना उस समय एक स्टंट कर रही थीं। उन्हें एक ऊंची दीवार से घोड़े के ऊपर छलांग लगानी थी लेकिन ऐसा करते वक्त वो पैर के बल जमीन पर धड़ाम से गिर गईं।

हादसे के बाद कंगना को रात 12 बजे गोयल अस्पताल लाया गया। करीब डेढ़ घंटे वो अस्पताल में रहीं और इसके बाद उनके साथ आए लोग उसे होटल ले गए। गोयल अस्पताल के डॉ. नरेन्द्र यादव ने बताया कि कंगना के पैर में मोच आई है। एक्सरे में फ्रैक्चर नहीं है, फिर भी प्लास्टर चढ़ाया गया है। कंगना को एक सप्ताह के आराम की सलाह दी गई है।

मनोरंजन

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का आज जन्मदिन है। वह अब 59 साल के हो गए हैं। शाहरुख खान का जन्म 2 नंवबर, 1965 को नई दिल्ली में हुआ था। शाहरुख खान की जब भी बात की जाती है। तो उनकी पत्नी गौरी का भी नाम सामने आता हैं।

शाहरुख खान और गौरी खान की गिनती बॉलीवुड के क्यूट कपल में होती है। एक तरफ शाहरुख जहां सुपरस्टार हैं वहीं गौरी देश की बड़ी इंटीरियर और फैशन डिजाइनर हैं। ये बात तो सभी जानते हैं कि गौरी पंजाबी परिवार से आती हैं और शाहरुख मुस्लिम फैमिली से लेकिन दोनों के बीच कभी घर्म की दीवार नहीं आई।

शाहरुख खान और गौरी खान की इंटरकास्ट शादी हुई थी। शाहरुख ने गौरी के पैरेंट्स को इंप्रेस करने के लिए पांच साल तक हिंदू होने का नाटक किया और आखिरकार दोनों ने 25 अक्टूबर, 1991 को शादी कर ली थी। एक इंटरव्यू में शाहरुख ने बताया था कि गौरी की फैमिली काफी ओल्ड फैशन थी, इसलिए दोनों की शादी में काफी वक्त लगा। शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी में कुछ ऐसा हुआ कि गौरी की फैमिली हैरान रह गई।

शाहरुख खान ने गौरी छिब्बर के परिवार वालों के साथ अपनी शादी के रिसेप्शन में एक प्रैंक किया था जिसके बाद वो सभी हैरान रह गए थे। शाहरुख ने बताया था, ”शादी के बाद रिसेप्शन में सभी वहां बैठे थे और मैं करीब रात 1.15 पर वहां आया था। मैंने सुना उसके परिवार के लोग आपस में बात कर रहे थे कि ये मुस्लिम लड़का है, क्या गौरी का नाम बदल देगा? क्या वो मुस्लिम बन जाएगी, क्या ये उसे बुर्का पहनने को मजबूर करेगा?”

शाहरुख ने बताया, “मैं सभी की बातें सुन रहा था। मैंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा ओके गौरी, बुर्का पहनो और अब चलो नमाज पढ़ते हैं। पूरा परिवार हैरान होकर देख रहा था कि इतनी जल्दी धर्म बदल दिया, मैंने उनसे कहा अब से ये हर समय बुर्का पहनेगी, घर से नहीं निकलेगी और हम इसका नाम आयशा रख देंगे और वो ऐसे ही रहेगी।” हालांकि शाहरुख ने गौरी के परिवार के साथ मजाक किया था।

Continue Reading

Trending