मुख्य समाचार
कड़ी सुरक्षा के बीच दूसरे चरण का मतदान जारी
लखनऊ| उत्तर प्रदेश में कड़ी सुरक्षा के बीच पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान मंगलवार सुबह सात बजे से जारी है। इस चरण में सूबे के 73 जिलों में 203 विकास खंडों के 888 जिला पंचायत वार्डो और 19,520 क्षेत्र पंचायत वार्डो के लिए वोट डाले जा रहे हैं। शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। दूसरे चरण में जिला पंचायतों के लिए 13009 और क्षेत्र पंचायतों के लिए 1,04,271 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। करीब दो करोड़ 88 लाख मतदाता दूसरे चरण में वोट डालेंगे। सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। इस चरण में मतदान स्थलों की कुल संख्या 44,615 है।
दूसरे चरण के मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए जहां एक ओर पीएसी मुस्तैद है, वहीं भारी संख्या में केंद्रीय बल भी तैनात है। साढ़े तीन लाख सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। चुनाव के लिए केंद्र ने 11 कंपनी बीएसएफ और नौ कंपनी सीआईएसएफ मुहैया करा दी है। पुलिस महानिदेशक कार्यालय में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से आला अधिकारी सूबे भर की हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं। जिन जिलों में पहले चरण के मतदान के दौरान हिंसा की घटनाएं हुई थीं, वहां अतिरिक्त पुलिसबल की व्यवस्था की गई है।
पुलिस महानिदेशक कार्यालय से भी उन जिलों के कप्तानों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश भेजे गए हैं। एटा में जिला प्रशासन ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि नौ अक्टूबर को गौतमबुद्धनगर तथा आगरा को छोड़कर शेष प्रदेश के 73 जिलों के 218 क्षेत्र पंचायतों में पहले चरण का मतदान हुआ था।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ