Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

कबड्डी लीग : बंगाल ने बेंगलुरू से लिया हार का बदला

Published

on

Loading

मुंबई, 27 अगस्त (आईएएनएस)| कप्तान सुरजीत सिंह के मजबूत नेतृत्व के दम पर बंगाल वॉरियर्स ने प्रो-कबड्डी लीग सीजन-5 में रविवार को खेले गए मैच में बेंगलुरू बुल्स से अपनी हार का बदला ले लिया।

एनएससीआई एसवीपी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बंगाल ने बेंगलुरू को 32-26 से मात दी और लीग में अपनी चौथी जीत दर्ज की।

जांग कुन लीग ने पहली सफल रेड मारकर बंगाल का खाता खोला। इसके बाद हरीश नायक ने रेड से अंक लेते हुए बेंगलुरू का खाता खोला।

गुरविंदर सिंह ने डू ऑर डाई रेड में सफलता हासिल करते हुए तीन सुपर रेड मारी और अपनी टीम को बंगाल पर 4-2 से बढ़त दिला दी। यहां बंगाल के लिए दीपक नरवाल ने दो अंक लेकर 4-4 से बराबरी कर ली। दोनों टीमें एकदूसरे को बराबरी की टक्कर दे रही थीं।

नौ अगस्त को खेले गए पिछले मैच में बंगाल को बेंगलुरू से हार का सामना करना पड़ा था और ऐसे में अब किसी तरह की कोई गलती नहीं करना चाहती थी, जिसकी वजह से उसे फिर से हार का सामना करना पड़े।

आशीष ने डू ऑर डाई रेड में एक अंक लेते हुए और बेंगलुरू ने दीपक की रेड को असफल करते हुऐ 7-5 की बढ़त ले ली। इस मैच में दीपक को कंधे पर चोट लगी।

इस पल में केवल तीन बचे खिलाड़ियों के साथ बंगाल ने सुपर टैकल करते हुए दो अंक हासिल किए और 7-7 से बराबरी की। कप्तान और डिफेंडर सुरजीत सिंह की अच्छी कोशिश और नेतृत्व के दम पर बंगाल ने पहले हाफ की समाप्ति कर बेंगलुरू के खिलाफ मजबूती हासिल करते हुए 11-9 से बढ़त बना ली।

वीरेंद्र ने दूसरे हाफ में कुछ समय बाद सुपर रेड मारते हुए बंगाल को बेंगलुरू के खिलाफ 16-10 से बड़ी बढ़त दिला दी। इसके बाद कुन ली ने सुपर रेड मारकर बेंगलुरू को ऑल आउट किया और बंगाल को 21-11 की बढ़त दिला दी। इस बीच, उपकप्तान रवींदर पहल को गलत व्यवहार के लिए लाल कार्ड दिखाया गया।

पहले हाफ में चोटिल हुए दीपक दूसरे हाफ में बंगाल के लिए मैट पर वापसी नहीं कर पाए।

जहां एक ओर भूपिंदर, कुन ली और दीपक ने बंगाल के लिए रेडिंग की जिम्मेदारी संभाल रखी थी, वहीं कप्तान सुरजीत डिफेंस का नेतृत्व संभाले हुए थे। दूसरी ओर बेंगलुरू किसी तरह खेल में वापसी की कोशिश में जुटी हुई थी।

इसी कोशिश के तहत बेंगलुरू ने बंगाल के खिलाफ अपना स्कोर 26-18 किया। हालांकि, वह अब भी अपने लक्ष्य से काफी दूर थी।

इस मैच में चमकते हुए नजर आ रहे ली ने रेड मारते हुए बंगाल को अंतिम बचे तीन मिनट में 30-22 की बढ़त दिला दी।

अंतिम बचे एक मिनट में कप्तान रोहित ने अच्छी कोशिश जारी रखते हुए बेंगलुरू का स्कोर 30-26 कर लिया। हालांकि, अब बेंगलुरू का जीत पाना असंभव था।

कुन ली ने इस बीच रेड में सफलता हासिल की और बंगाल ने अपनी हार का बदला लेते हुए बेंगलुरू को 32-26 से मात दी।

Continue Reading

खेल-कूद

पहला टेस्ट हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शामिल किया इस धाकड़ खिलाड़ी को

Published

on

Loading

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा ऑलराउंडर मिचेल मार्श की फिटनेस संबंधी चिंताओं के बीच एडिलेड में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले ब्यू वेबस्टर को अपनी टीम में शामिल किया है। तस्मानियाई खिलाड़ी को पहली बार अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, इससे पहले टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने दावा किया था कि मेजबान टीम 6 दिसंबर से शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं करेगी।

33 साल के मिचेल मार्श को पर्थ में सीरीज के पहले मैच के बाद चोट लगी थी। उन्होंने ऑप्टस स्टेडियम में 17 ओवर फेंके थे। पर्थ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था। तस्मानिया के होबार्ट में एक दिसंबर 1993 को जन्में ब्यू वेबस्टर का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने अब तक 93 फर्स्ट क्लास, 54 लिस्ट ए और 89 टी20 मैच खेले हैं।

ये है भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेडलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

Continue Reading

Trending