Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

कमियों को अपने पंख बना लें : ऋतिक रोशन

Published

on

कमियों को अपने पंख बना लें : ऋतिक रोशन

Loading

नई दिल्ली| हकलाने व मस्तिष्क संबंधी समस्या को मात देने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन ने साबित कर दिया है कि जीवन में आने वाली हर समस्या का तोड़ निकाला जा सकता है। वह कहते हैं कि अगर नजरिया सही हो, तो आपकी अक्षमता या कमियां आपके पंख बन सकती हैं।

लचकदार डांस हो या फिर ऐट पैक ऐब्स 41 वर्षीय ऋतिक हर तरह से अपनी महिला प्रशंसकों को लुभाने में कामयाब रहे हैं।

ऋतिक अपनी सफलता व शोहरत का श्रेय अपने संघर्ष को देते हैं।

ऋतिक ने आईएएनएस को बताया,

“मैं आज जो कुछ हूं, वो अपनी अक्षमता और संघर्ष की वजह से हूं। आप जिस संघर्ष या पीड़ा से गुजरे हों, अगर उसके प्रति आपका नजरिया सही हो तो वो सब चीजें असल मायने में आपके पंख बन सकती हैं। यह आपकी ऊंची उड़ान भरने में मदद कर सकती है। मैं यही संदेश देना चाहता हूं।”

पिछले साल ऋतिक अपनी पत्नी सुजान से अलग हो गए। इस उतार-चढ़ाव भरे वक्त में भी उन्होंने ‘बैंग बैंग’ जैसी सफल फिल्म दी। उनका मानना है कि हर व्यक्ति में अपनी परेशानियों से उबरने का माद्दा होता है। वह अपने जीवनशैली ब्रांड ‘एचआरएक्स’ के माध्यम से इस संदेश पर जोर देना चाहते हैं।

ऋतिक ने कहा, “हर इंसान को अपनी बाधाओं से उबरने और हर समस्या या अक्षमता से बाहर निकलने के बारे में अपने दिमाग को जागरूकर करना होगा।”

उन्होंने कहा, “एचआरएक्स का उद्देश्य वैसे ही सशक्त बनाना है।”

ऋतिक इस वक्त भुज (गुजरात) में अपनी आगामी फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। वह स्वयं को एक जीता-जागता उदाहरण बताते हैं, जो जिंदगी के हर बुरे दौर से बाहर निकल आए। उन्होंने कहा कि अगर वह ऐसा कर सकते हैं, तो कोई भी कर सकता है।

उन्होंने कहा, “मैं इसका जीता-जागता उदाहरण हूं। इसलिए मैं लोगों को यह बताने के लिए कि मुझमें व उनमें कोई अंतर नहीं है, अपना उदाहरण देना चाहता हूं। मैं अक्सर मेरे प्रशंसकों को यह कहता सुनता हूं कि ‘हां, लेकिन वह ऋतिक है, वह यह कर सकता है क्योंकि वह ऋतिक रोशन है।”

मनोरंजन

असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात

Published

on

Loading

मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल गड़ा का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स छापी गईं, जिनमें दावा किया गया कि शो के सेट पर उनके और असित मोदी के बीच झगड़ा हुआ। फिलहाल अब दिलीप जोशी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और खुलासा करते हुए बताया है कि इस पूरे मामले की सच्चाई क्या है। अपने 16 साल के जुड़ाव को लेकर भी दिलीप जोशी ने बात की और साफ कर दिया कि वो शो छोड़कर कहीं नहीं जा रहे और ऐसे में अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।

अफवाहों पर बोले दिलीप जोशी

दिलीप जोशी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा, ‘मैं बस इन सभी अफवाहों के बारे में सब कुछ साफ करना चाहता हूं। मेरे और असित भाई के बारे में मीडिया में कुछ ऐसी कहानियां हैं जो पूरी तरह से झूठी हैं और ऐसी बातें सुनकर मुझे वाकई दुख होता है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है जो मेरे और लाखों प्रशंसकों के लिए बहुत मायने रखता है और जब लोग बेबुनियाद अफवाहें फैलाते हैं तो इससे न केवल हमें बल्कि हमारे वफादार दर्शकों को भी दुख होता है। किसी ऐसी चीज के बारे में नकारात्मकता फैलते देखना निराशाजनक है जिसने इतने सालों तक इतने लोगों को इतनी खुशी दी है। हर बार जब ऐसी अफवाहें सामने आती हैं तो ऐसा लगता है कि हम लगातार यह समझा रहे हैं कि वे पूरी तरह से झूठ हैं। यह थका देने वाला और निराशाजनक है क्योंकि यह सिर्फ हमारे बारे में नहीं है – यह उन सभी प्रशंसकों के बारे में है जो शो को पसंद करते हैं और ऐसी बातें पढ़कर परेशान हो जाते हैं।’

Continue Reading

Trending