मनोरंजन
करणी सेना ने रखी ‘पद्मावत’ को लेकर ऐसी शर्त, भंसाली भी हो जाएंगे चकित
बॉलीवुड निर्माता संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को लेकर अब भी विवाद देखने को मिल रहा है। फिल्म रिलीज हो गई है लेकिन करणी सेना अब भी अपना तांडव दिखा रही है। गुस्सा इतना ज्यादा है कि पद्मावत को रोकने के लिए हिंसा तक का सहारा लिया जा रहा है। उधर अब खबर है कि फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली के सामने करणी सेना ने एक शर्त रखी है अगर वह मान जाते है तो सबकुछ ठीक हो सकता है। करणी सेना ने शनिवार को कहा कि एक हैरान करने वाली शर्त रखते हुए कहा कि पद्मावत फिल्म के अधिकार सौंपने के लिए भंसाली राजी होते हैं तो वह इस फिल्म को बनाने पर हुए खर्च का भुगतान करने को तैयार है।
इससे पूर्व करणी सेना ने शनिवार को दोबारा कहा कि वह 24 जनवरी को गुरुग्राम स्कूल बस हमले की घटना में शमिल नहीं थी। सेना ने कहा कि उनका आंदोलन तबतक जारी रहेगा, जबतक पद्मावत पर प्रतिबंध नहीं लग जाता। करणी सेना के प्रमुख लोकेंद्र सिंह कल्वी ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनके पास सबूत हैं कि उनका कोई कार्यकर्ता गुरुग्राम में स्कूल बस और अहमदाबाद समेत देश के अन्य हिस्सों में सिनेमाघरों पर हमलों का हिस्सा नहीं है।
उन्होंने कहा, “कुछ घटनाएं दुख:द हैं। सिनेमाघरों में तोडफ़ोड़ करने वाले और अहमदाबाद में 40-50 मोटरसाइकिलों में आग लगाने वाले प्रदर्शनकारी मुझे नहीं जानते हैं और न ही मैं उन्हें जानता हूं। इससे क्या पता चलता है। लेकिन टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सब करणी सेना और राजपूत संगठनों ने किया है।”
उन्होंने दावा किया, “प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक गुरुग्राम में मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात लोगों ने स्कूल बस पर हमला किया। वहीं हमारे लोगों ने पुलिस की मदद से बस को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। उन्होंने कहा कि राजपूत ऐसे घृषित कार्य नहीं करते हैं। करणी सेना किसी भी जांच के लिए तैयार है। कल्वी ने कहा, “हम केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) समेत किसी भी जांच एजेंसी द्वारा जांच का विकल्प खुला रखते हैं। इन हमलों के पीछे कौन है, इसकी जांच सीबीआई को करने दी जानी चाहिए।”
‘पद्मावत’ पर प्रतिबंध लगवाने में असफलता मिलने के लिए उन्होंने राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि हालांकि प्रदर्शन को तेज और तब तक जारी रखा जाएगा, जबतक ‘पद्मावत’ पर प्रतिबंध नहीं लग जाता। उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिक होने के नाते उन्हें फिल्म का विरोध करने का अधिकार है। उन्होंने सभी सामाजिक संगठनों से सभी संभावित तरीकों से फिल्म का विरोध करने की अपील की।
कल्वी ने गुरुवार को भी कहा था कि गुरुग्राम बस हमले में उनकी कोई भूमिका नहीं है और इस जघन्य कार्य के लिए उन्होंने संजय लीला भंसाली और उनकी टीम को दोषी ठहराया। उन्होंने दावा किया कि उत्तर भारत में कुल 4,318 सिनेमा हॉलों में से मात्र 48 सिनेमा हॉलों में फिल्म चली है।
मनोरंजन
बिग बॉस सीजन 18 अब अपने मजेदार मोड़ पर, इसी बीच चार लोग हुए नॉमिनेट
मुंबई। बिग बॉस सीजन 18 के बीते एपिसोड में ईशा और कशिश कपूर के बीच भयंकर बहसबाजी देखने को मिली थी। दोनों एकदम खिसियानी बिल्लियों की तरह लड़ती नजर आई थीं। वहीं, आज 5 नवंबर के एपिसोड में नॉमिनेशन हुआ। टाइम गॉड विवियन डीसेना 8 घरवालों को नॉमिनेट किया, जिसके बाद रजत दलाल का पारा एकदम सातवें आसमान पर पहुंच गया। घर में हाथापाई भी हुई, और तो और टास्क भी देखने को मिला।
चार लोग हुए नॉमिनेट
विवियन ने रजत दलाल को पहले नॉमिनेट किया। दूसरा चाहत पांडे को और फिर श्रुतिका को नॉमिनेट किया। इस दौरान चाहत ने कहा कि वह विवियन का इसी शो में घमंड तोड़ेंगे। इसके बाद वह सारा को नॉमिनेट करते हैं। करणवीर मेहरा का भी वह नाम लेते हैं। अरफीन खान को भी वह नॉमिनेट करते हैं। तजिंदर बग्गा के बाद चुम दरांग का नाम लेते हैं। लेकिन एक ट्विस्ट आता है, जब बिग बॉस कहते हैं कि इनमें से चार सदस्य बच सकते हैं अगर सुरक्षित घरवाले चाहें तो। ऐसे में चाहत, सारा, अरफीन और तजिंदर नॉमिनेट हो जाते हैं और बाकी बच जाते हैं।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म2 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म21 hours ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद2 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल