Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

कर्नाटक : कन्नड़ अभिनेता ने खुद की बनाई पार्टी से इस्तीफा दिया

Published

on

Loading

बेंगलुरू, 6 मार्च (आईएएनएस)| कर्नाटक में अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार उपेंद्र ने मंगलवार को अपनी पार्टी के अंदरूनी विवादों के बाद पार्टी से इस्तीफा देकर जल्द ही एक नए राजनीतिक दल के गठन का ऐलान किया। अभिनेता ने इस पार्टी का गठन पिछले वर्ष किया था। उपेंद्र ने संवाददाताओं से कहा, मैं ‘कर्नाटक प्रग्न्यावंता जनता पार्टी’ (केपीजेपी) से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं जल्द ही अपने नए राजनीतिक दल ‘प्रजाकीया’ का नामांकन (चुनाव आयोग में) करूंगा और आगामी विधानसभा चुनाव में भाग लूंगा।

लोकप्रिय अभिनेता (49) ने पिछले साल 31अक्टूबर को केपीजेपी से राजनीति में प्रवेश किया था।

उन्होंने कहा, मैं राजनीति में ताकत हासिल करने और रुपये कमाने की नहीं बल्कि व्यवस्था बदलने की मानसिकता के साथ आया था।

उन्होंने कहा कि केपीजेपी के कुछ सदस्य पार्टी को उसके आदर्शो से भटका रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों के चयन, पार्टी उम्मीदवार के चयन तथा अन्य मुद्दों पर पार्टी सदस्यों में मतभेद थे।

खाकी कपड़ा पहने अभिनेता ने कहा, ‘प्रजाकीया’ पारदर्शी सरकार, स्वास्थ्य, शिक्षा और जनता की भलाई के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ेगी।

पिछले साल केपीजेपी की घोषणा के समय अभिनेता-निर्देशक ने वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था पर प्रहार करते हुए कहा था कि कई नेता वादे करने के बाद उन्हें पूरा नहीं करते हैं।

कन्नड़, तेलुगू और तमिल फिल्मों के मशहूर अभिनेता उपेंद्र ने कहा, उनकी पार्टी जनता द्वारा जनता की जरूरतों को पूरा करने के लिए काम करेगी।

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending