Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

कर्नाटक में मजदूर संगठन की हड़ताल का दूसरे दिन असर नहीं

Published

on

Loading

बेंगलुरू, 9 जनवरी (आईएएनएस)| कर्नाटक में मजदूर संगठन द्वारा बुलाए गए दो दिवसीय बंद का दूसरे दिन कोई असर नहीं देखने को मिला। बुधवार को राज्य भर में सरकारी कार्यालयों में सामान्य रूप से काम हुआ और परिवहन भी सामान्य दिनों की तरह दिखा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) के साथ मिलकर सैकड़ों औद्योगिक इकाई के श्रमिकों ने कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच शहर के टाउन हॉल से राजभवन तक विरोध मार्च निकाला।

सरकारी कार्यालय, अस्पताल, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, बस और मेट्रो सेवाएं राज्य में काफी हद तक अप्रभावित रहीं।

मजदूर संगठनों द्वारा श्रमिक अनुकूल कानूनों और योजनाओं की मांग के साथ 48 घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल मंगलवार से शुरू हुई।

राज्य संचालित कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) ने राज्य भर में अपनी 4,100 बस सेवाओं में से लगभग 3,600 का संचालन किया।

बेंगलुरू की सड़कों पर बसें हालांकि कम नजर आईं। 4,100 निर्धारित बसों में से केवल 428 बसें ही सेवाएं देने के लिए तैनात थीं जिससे ओला और उबर जैसी सेवाओं की अधिक मांग देखी गई।

राज्य के ऐसे स्कूल जिन्होंने हड़ताल को लेकर दो दिन की छुट्टी पहले से ही घोषित कर दी थी, वे बंद रहे जबकि कुछ स्कूल बुधवार को खुले।

मजदूर संगठनों ने लाल झंडे लहराते हुए कस्बों और शहरों में बाइक रैलियां निकालीं।

हड़ताली संगठनों की 12 मांगों में कॉरपोरेट समर्थक संस्कृति व श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी संशोधनों को रोकना, मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक 2017 में प्रस्तावित परिवहन प्रणाली के निजीकरण का विरोध, महंगाई रोकने के लिए सार्वभौमिक सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत करना, किसानों की पूर्ण कर्ज माफी और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचने के अधिकार का कानून और स्थिर रोजगार सृजन के उपाय शामिल हैं।

 

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending