IANS News
कवरफॉक्स ने जुटाए 2.2 करोड़ डॉलर
मुंबई, 19 अप्रैल (आईएएनएस)| प्रमुख इंश्योर-टेक प्लेटफार्म कवरफॉक्स ने सीरीज सी फंडिंग में 2.2 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। कंपनी ने कहा कि निवेश से प्राप्त राशि का उपयोग वह छोटे और मझोले शहरों की और खासतौर से महिलाओं की बीमा जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी।
कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि इस पूंजी का उपयोग वह अपने भौगोलिक विस्तार और उत्पाद पोर्टफोलियो को बढ़ाने में करेगी। भारत में बीमा की पहुंच ग्रामीण इलाकों में शहरी इलाकों की तुलना में 35 फीसदी कम है। वहीं, महिलाओं का बीमा कवरेज पुरुषों की तुलना में 40 फीसदी कम है।
कंपनी ने कहा कि निवेश से प्राप्त राशि का उपयोग वह छोटे और मझोले शहरों की और खासतौर से महिलाओं की बीमा जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी।
आईएफसी के कंट्री हेड (भारत) जुन झांग ने कहा, भारत उन बाजारों में से एक है, जहां बीमा की पैठ काफी कम है। इसमें भी खासतौर से महिलाओं और ग्रामीण आबादी के बीच बीमा का चलन कम है। कवरफॉक्स में निवेश से आईएफसी का लक्ष्य भारत में बीमा उत्पादों को प्रौद्योगिकी का लाभ लेते हुए लोकप्रिय बनाना है।
कवरफॉक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रेमांशु सिंह ने कहा, हम निवेश से प्राप्त वित्त का उपयोग अपने उत्पाद/प्रौद्योगिकी की बेहतरी के लिए करेंगे। साथ ही इसका एक बड़ा हिस्सा उपभोक्ता अनुभव को बेहतर बनाने पर खर्च किया जाएगा।
इस राउंड में वर्ल्ड बैंक समूह की सदस्य आईएफसी की अगुवाई में ट्रांसअमेरिका व अन्य वर्तमान निवेशकों ने भाग लिया। कवरफॉक्स ने सीरीज ए और बी फंडिंग के दौरान सैफ पार्टनर्स, एक्सेल और एनआर नारायणमूर्ति की निजी निवेश इकाई कैटामरन वेंचर्स से कुल मिलाकर 1.7 करोड़ डॉलर जुटाए थे।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
मनोरंजन3 days ago
कंगुआ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर रही फुस्स, जानें कितने करोड़ कमा पाई फिल्म
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की खान मुबारक, अतीक और मुख्तार: सीएम योगी
-
प्रादेशिक3 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन
-
खेल-कूद3 days ago
महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों से मिली हार
-
प्रादेशिक3 days ago
पटना में सेना भर्ती की दौड़ के लिए पहुंची 30 हजार युवाओं की भीड़, हुआ बवाल
-
ऑफ़बीट3 days ago
पकिस्तान के वो काले कानून जो आप जानकर हो जाएंगे हैरान
-
खेल-कूद3 days ago
टीम इंडिया ने जीता अपना चौथा टी – 20 मैच, जानें क्या रहा मैच का हाल