Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कश्मीर के जंगल में 16वें दिन भी सैन्य अभियान जारी

Published

on

Loading

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में जंगल में छिपे आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान शनिवार को लगातार 16वें दिन भी जारी है। एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “कुपवाड़ा जिले के मणिगाह जंगल में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी है।”

अधिकारी ने कहा, “हमारे पास रिपोर्ट है कि भारी हथियारों से लैस तीन या चार आतंकवादियों का एक गिरोह अब भी जंगल में छिपा हुआ है।” उन्होंने बताया कि नागरिकों की सुरक्षा के लिए वन क्षेत्र में बसे कुछ घरों को खाली करवा लिया गया है। सुरक्षा बल बीते 16 दिनों के अभियान के बावजूद आतंकवादियों को नहीं पकड़ पाए हैं।

इसी अभियान के दौरान आतंकवादियों से लड़ते हुए कर्नल संतोष महादिक शहीद हो गए, जबकि लेफ्टिनेंट कर्नल एस.के. नट घायल हो गए। इस अभियान के दौरान तीन अन्य सैन्य अधिकारी भी घायल हुए हैं। पुलिस ने अब तक केवल एक आतंकवादी के सोमवार को मारे जाने की पुष्टि की है।

इस अभियान के दौरान एक वरिष्ठ अधिकारी के शहीद होने और दूसरे के गंभीर रूप से घायल होने के बाद इसके लिए हेलीकॉप्टर और पारा-कमांडो भी तैनात किए गए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “यह काफी बड़ा और घना जंगल है और आतंकवादियों की नजर में आए बगैर जंगल में छानबीन करना काफी मुश्किल है।”

नेशनल

केरल के कन्नूर जिले में चोरों ने व्यवसायी के घर से उड़ाए एक करोड़ रुपये, सोने के 300 सिक्के

Published

on

Loading

कन्नूर। केरल के कन्नूर जिले में चोरों के एक गिरोह ने वालापट्टनम में एक व्यवसायी के घर से एक करोड़ रुपये की नकदी और सोने की 300 गिन्नियां चुरा लिए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक चोरी की यह घटना उस समय हुई जब व्यवसायी और उसका परिवार एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए तमिलनाडु के मदुरै गए हुए थे। उन्होंने बताया कि चोरी का पता तब चला जब रविवार रात को व्यवसायी का परिवार घर लौटा और लॉकर में रखा कीमती सामान गायब पाया।

सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घर के सभी लोग 19 नवंबर से ही घर से बाहर थे। और संदेह है कि चोरों ने रसोई की खिड़की की ग्रिल काटकर घर में प्रवेश किया। सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा जा सकता है।

चोरों को लिए गए फिंगरप्रिंट

पीड़ित परिवार के एक रिश्तेदार ने मीडिया को बताया कि नकदी, सोना और अन्य कीमती सामान आलमारी में बंद करके रखे गए थे। इसकी चाबी दूसरे कमरे में रखी गई थी। पुलिस और ‘फिंगरप्रिंट’ (अंगुलियों के निशान) लेने वाले विशेषज्ञों की एक टीम घर पहुंची और सुबूत एकत्र किए तथा आरोपियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाश अभियान चलाया गया है।

Continue Reading

Trending