Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

कश्मीर के लिए एडीबी से 6 करोड़ डॉलर ऋण

Published

on

Loading

नई दिल्ली| सरकार ने मंगलवार को एशियाई विकास बैंक (एडीबी) से छह करोड़ डॉलर के एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किया। इस ऋण का उपयोग जम्मू एवं कश्मीर के दो प्रमुख शहरों में जलापूर्ति और शहरी परिवहन अवसंरचना जैसी शहरी सेवाओं में सुधार के लिए किया जाएगा। केंद्रीय वित्त मंत्रालय के मुताबिक ऋण की परिपक्व ता अवधि 25 साल की है, जिसमें पांच साल की ग्रेस अवधि भी शामिल है।

‘जम्मू एवं कश्मीर शहरी क्षेत्र विकास निवेश कार्यक्रम’ के तहत यह ऋण की तीसरी खेप है। कार्यक्रम का लक्ष्य शहरी अवसंरचना उन्नयन कार्यक्रम में पूरक की भूमिका निभाना है।कार्यक्रम के तहत जलापूर्ति, जल निकासी प्रणाली और परिवहन अवसंरचना में सुधार से श्रीनगर और जम्मू के करीब पांच लाख लोगों के लाभान्वित होने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश

कानपुर के कल्याणपुर में नर्सिंग होम संचालक ने नर्स के साथ किया रेप, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Published

on

Loading

कानपुर। कल्याणपुर में नर्सिंग होम संचालक ने अस्पताल में कार्यरत नर्स के साथ रेप किया. आरोप है संचालक ने पार्टी के बहाने उसे देर तक रोका. इसके बाद लोगों के जाने के बाद कमरे में खींच ले गया. पीड़िता ने अपने सहकर्मी को इसके बारे में बताया. शिकायत के लिए पीड़िता थाने पहुंची तो उस पर समझौता करने का दबाव बनाया गया. सोमवार की देर रात पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.

डायरेक्टर ने किया नर्स के साथ रेप

इसके बाद डायरेक्टर ने उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. वहीं, नर्स का कहना है कि आरोपी ने रेप के बाद उसे धमकी दी थी कि अगर किसी को भी घटना के बारे में बताया तो जान से मार दूंगा. नर्स ने हिम्मत करके घटना के बाद कल्याणपुर थाने में आरोपी के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आरोपी की पहचान इश्तियाक अहमद उर्फ सीटू के तौर पर हुई है.

परिवार ने की सख्त सजा की मांग

घटना के बाद से ही पूरे इलाके में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. स्थानीय लोग आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त से सजा की मांग कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि पीड़ित युवती की मेडिकल जांच कराई जाएगी और फिर उसका मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज किया जाएगा.

 

Continue Reading

Trending