Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कश्मीर नहीं देखा, तो कुछ नहीं देखा : सलमान

Published

on

salman-khan-in-kashmir

Loading

सोनमर्ग (जम्मू-कश्मीर)। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों धरती के स्वर्ग जम्मू कश्मीर में अपनी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की शूटिंग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जिसने यह जगह नहीं देखी, समझो उसने कुछ नहीं देखा।

सलमान ने उत्तरी कश्मीर में एक पर्यटक रिसोर्ट में ‘बजरंगी भाईजान’ की शूटिंग पूरी करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत की। उन्होंने कहा कि स्विट्जरलैंड के पास कश्मीर की स्थानीय जगह की तुलना में देने के लिए कुछ भी बेहतर नहीं है। उन्होंने कहा, “अगर आपने कश्मीर नहीं देखा, तो कुछ भी नहीं देखा।” सलमान ने कहा कि यह इस साल कश्मीर की मेरी दूसरी यात्रा है। मैंने यहां 40 दिन बिताए। हम हमारी फिल्म की सफल शूटिंग के बाद अब कश्मीर घाटी को अलविदा कहेंगे। हमने पहलगाम और सोनमर्ग में शूटिंग की।

उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोग बेहद विनम्र, प्यारे, सीधे-सादे और तहजीब वाले हैं। सलमान ने कहा, “मैं दूसरे लोगों से भी यहां आने की दरख्वास्त करता हूं।” सलमान ने एक खुलासा भी किया। उन्होंने बताया कि मेरे नाना बलदेव सिंह चरक जम्मू के रहने वाले थे।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending