Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कश्मीर में जेईएम के 2 आतंकवादी ढेर

Published

on

Loading

श्रीनगर, 15 जुलाई (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को जारी सुरक्षा बलों के आतंकवाद रोधी अभियान में जैश ए मोहम्मद (जेईएम) के दो संदिग्ध आतंकवादी मारे गए हैं। जबकि, बाकी आतंकवादी घने जंगली इलाके में एक गुफा में छिप गए हैं। सेना के सूत्रों ने इससे पहले कहा था कि त्राल के घने जंगलों वाले इलाके सतूरा में जारी आतंकवाद रोधी अभियान में तीन आतंकवादी मारे गए हैं।

पुलिस महानिदेशक एस. पी. वैद ने संवाददाताओं को बताया कि मारे गए आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि शेष आतंकवादी एक गुफा में घुस गए हैं।

वैद ने कहा, मृतक आतंकवादी विदेशियों जैसे लग रहे हैं और वे शायद जैश ए मोहम्मद गुट से जुड़े हैं।

पुलिस महानिदेशक ने कहा, इलाके में अब भी गोलीबारी जारी है। हमें और आतंकवादियों को मार गिराने की उम्मीद है।

अभियान में पैरा कमांडो और हेलीकॉप्टर भी शामिल हुए। सुरक्षा बलों ने शनिवार तड़के अभियान शुरू किया था। अभियान में आतंकवाद रोधी राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और विशेष अभियान समूह (एसजी) भी शामिल हैं।

Continue Reading

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending