Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

कश्मीर : मौसम में सुधार, बाढ़ का खतरा कम हुआ

Published

on

श्रीनगर,जम्मू-कश्मीर,मौसम,झेलम,सेल्सियस,लद्दाख

Loading

श्रीनगर | जम्मू एवं कश्मीर में मौसम सुधरने के कारण झेलम और इसकी सहायक नदियों का जलस्तर कम हो गया। अधिकारियों ने बताया कि इससे बाढ़ का खतरा कम हो गया है। इधर, मंगलवार को झेलम और इसकी सहायक नदियों के खतरे के निशान को पार कर जाने के कारण कश्मीर में बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी किया गया था।

बाढ़ नियंत्रण विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “जलस्तर गिर गया और अगर मौसम में सुधार होता है, तो झेलम फिर से अपने सामान्य स्तर पर बहना शुरू हो जाएगी।” स्थानीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो-तीन दिनों में शुष्क मौसम के आसार जताए हैं। श्रीनगर में बुधवार को धूप निकली और मौसम सुहावना रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने दिनभर साफ मौसम की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अधिकारी बताया, “अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने के आसार हैं।” पहलगाम में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस और गुलमर्ग में दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग के मुताबिक, “लद्दाख क्षेत्र में आसमान बादलों से घिरा रहेगा।” लद्दाख के कारगिल और लेह शहरों में बुधवार को न्यूनतम तापमान क्रमश: शून्य से तीन डिग्री नीचे और शून्य से 4.5 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। जम्मू में न्यूनतम तापमान 17.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending