Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कांग्रेस और पाटीदारों में नहीं बन पायी सहमति, अब ‘ट्रिपल फॉमूले’ का सहारा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। गुजरात में कांग्रेस को झटका लगता दिख रहा है। पाटीदारों और कांग्रेस के बीच आरक्षण को लेकर बात नहीं बन पाई है। देर रात 2 बजे कर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और पाटीदारों के बीच बैठक चली। दो-तीन दिनों में एक और बैठक के बाद पाटीदार ऐलान कर सकते हैं। इस बीच खबर है कि कांग्रेस ने तीन फॉर्मूले भी पाटीदारों के सामने रखे हैं।

बुधवार देर रात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल और पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएसी) से जुड़े लोगों की कांग्रेस ऑफिस में मुलाकात हुई। हालांकि इस मीटिंग में हार्दिक पटेल शामिल नहीं थे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस ने पाटीदारों के साथ हुई बैठक में तीन प्रपोजल रखे हैं। कांग्रेस के प्रपोजल के मुताबिक पाटीदारों के लिए आरक्षण को एससी एसटी और ओबीसी के लिए जारी 49 प्रतिशत से अलग रखा गया है। वहीं पाटीदारों ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कोटे से आरक्षण को नकार दिया है।

बातचीत के बाद कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि मुलाकात अच्छी रही, हमने उन्हें अपनी बात बताई और उन्होंने हमें अपनी बात बताई। करीब दो-ढाई घंटे तक बातचीत चली। मेरे हिसाब से अच्छी बातचीत हुई। अभी किसी फॉर्मूले पर चर्चा नहीं हुई, उन्होंने कहा है कि दो तीन दिन बाद बताएंगे।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending