Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कांस्टेंटाइन ने प्रशिक्षण शिविर के लिए 30 खिलाड़ियों को बुलावा भेजा

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 10 मई (आईएएनएस)| भारतीय फुटबाल टीम के कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने 1 जून से मुंबई में शुरू होने वाले हीरो इंटरकोन्टिनेंटल कप से पहले लगने वाले प्रशिक्षण शिविर के लिए 30 खिलाड़ियों को बुलावा भेजा है। इन खिलाड़ियों को 16 मई को मुंबई स्थित शिविर में पहुंचना है जबकि इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की क्लब बेंगलुरू एफसी के खिलाड़ी एएफसी कप में भाग लेने के बाद 18 मई शिविर में पहुंचेंगे।

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अगले वर्ष होने वोले एएफसी एशिया कप की तैयारियों के मद्देनजर अहम माने जो रहे इंटरकोन्टिनेंटल कप में भारत के अलावा केन्या, न्यूजीलैंड और चीनी ताइपे हिस्सा ले रही है।

कांस्टेनटाइन ने कहा, हमें एएफसी कप से पहले अधिक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने की जरूरत है और यहां हम मजबूत विरोधियों के खिलाफ खेलेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना बहुत मुश्किल होगा। चीनी ताइपे हमे अगल प्रकार की तकलीफ देगी। वह थाईलैंड की तरह ही फुटबाल खेलते हैं जो एशियन कप में हमारे ही ग्रप का हिस्सा है। केन्या अपने शारीरिक शक्ति के लिए जानी जाती है। यह टूर्नामेंट हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा।

कोच ने यह भी माना कि एशियन कप से पहले उन्हे अधिक खिलाड़ियों को परखना होगा।

कांस्टेनटाइन ने कहा, मैं हमेशा अधिक विकल्पों की तलाश करता हूं क्योंकि जो खिलाड़ी अभी हमारे साथ मौजूद हैं शायद वह कल टीम को हिस्सा ना हो। टर्नामेंट से पहले चोट या खराब फॉर्म बीच में आ सकती है। खिलाड़ियों को शिविर में खुले दिमाग के साथ आना चाहिए और अपना 100 प्रतिशत देना चाहिए। हमें भविष्य में मुश्किल निर्णय लेने पड़ सकते हैं।

कांस्टेनटाइन ने आगे कहा, मैं राष्ट्रीय शिविर के लिए हमेशा उत्सुक रहता हूं क्योंकि मुझे खिलाड़ियों के साथ काम करना बेहद पसंद है। सभी खिलाड़ियों ने शिविर में भाग लेने के लिए बहुत मेहनत की है। हम कह सकते हैं कि भारतीय टीम ने पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन किया है और अब इसे बरकरार रखने की जरूरत है।

टीम :

गोलकीपर : गुरप्रीत सिंह संधू, विशाल कैथ, अमरिंदर सिंह, संजीबन घोष।

डिफेंडर : लालरुथारा, दविंदर सिंह, प्रीतम कोटल, अनास एडाथोडिका, संदेश झिंगन, सलाम रंजन सिंह, जैरी लारिनजुआला, नारायण दास, सुभाशीष बोस।

मिडफील्डर : उदांता सिंह, लालदानमविया राल्ते, सिमिनलेन डोंगल, धनपाल गणेश, सौविक चक्रवर्ती, मोहम्मद राफिक, रोवेलिन बोर्गेस, प्रॉणय हल्दर, अनिरुद्ध थापा, बिकैश जयरू, हलीचरण नारजरी।

फारवर्ड : सुनील छेत्री, बलवंत सिंह, जेजे लालपेखुला, मानवीर सिंह, एलन देओरी, असीक कुरुनीयन।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending