खेल-कूद
कानपुर टेस्ट: स्पिनरों के कमाल के बाद विजय, पुजारा चमके, भारत की स्थिति मजबूत
कानपुर। मुरली विजय (नाबाद 64) और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 50) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में जारी तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 159 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक पुजारा और विजय मैदान पर डटे हुए हैं। इसी के साथ मेजबानों ने कीवी टीम पर 215 रनों की बढ़त भी ले ली है। लोकेश राहुल (38) भारत की तरफ से आउट होने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
विजय ने अपनी पारी में 152 गेंदें खेलते हुए सात चौके एवं एक छक्का लगाया है। वहीं पुजारा ने 80 गेंदों में अपना अर्धशतक बनाया और आठ चौके लगाए। विजय और पुजारा ने पहली पारी में भी अर्धशतक लगाए थे। विजय ने पहली पारी में सर्वाधिक 65 और पुजारा ने 62 रनों का पारियां खेली थीं। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए अभी तक 107 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
कीवी टीम भोजनकाल के बाद अपनी पहली पारी में 262 रनों पर ही सिमट गई थी, जिसके बाद भारत को पहली पारी के आधार पर 56 रनों की बढ़त हासिल हुई। उसके बल्लेबाज भारतीय स्पिन गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके। तीसरे दिन कीवी टीम ने अपने नौ विकेट गंवाए और ये सभी विकेट रविन्द्र जडेजा और रविचन्द्रन अश्विन ने झटके। जडेजा ने पांच विकेट अपने नाम किए थे, अश्विन के हिस्से चार विकेट आए।
तीसरे दिन अपने दूसरे दिन (शुक्रवार) के स्कोर एक विकेट पर 152 रन से आगे खेलने उतरी कीवी टीम अपने खाते में सात रन ही जोड़ पाई थी कि अश्विन ने उसे दिन का पहला बड़ा झटका दिया। उन्होंने सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम (58) को पगबाधा आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। तीसरे दिन अपने व्यक्तिगत स्कोर में दो रनों का इजाफा करने वाले लाथम ने अपनी पारी में 151 गेंदों में पांच चौके लगाए।
लाथम के आउट होने के बाद कीवी टीम के खाते में एक रन ही जुड़ा था कि जडेजा ने रॉस टेलर को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेजा। टेलर अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (75) मैदान पर डटे रहकर टीम का स्कोर आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन अश्विन ने 170 के कुल योग पर विलियमसन की गिल्लियां बिखेर कीवी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। ल्यूक रौंची (38) और मिशेल सेंटनर (32) ने पांचवें विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी कर कीवी टीम को संभाला।
दोनों ने टीम का स्कोर 219 तक पहुंचा दिया था, तभी जडेजा एक बार फिर भारतीय टीम को सफलता दिलाने में कामयाब रहे। उन्होंने रौंची को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेजा। इसके बाद सेंटनर ने बी.जे. वॉटलिंग (21) के साथ पारी को आगे बढ़ाया और भोजनकाल तक टीम का स्कोर 238 तक पहुंचा दिया।
भोजनकाल के बाद भारतीय गेंदबाजों ने अपना दबदबा कायम रखा और कीवी टीम को संभलने का मौका नहीं दिया और 24 रनों में ही पांच विकेट हासिल करते हुए मेहमान टीम की पारी समाप्त कर दी। सेंटनर को अश्विन ने कैच आउट करते हुए पवेलियन पहुंचाया। इसके बाद मेहमान टीम के विकेट गिरने का सिलसिला नहीं रुका और लगातार विकेट गंवाते हुए टीम 262 रन ही बना सकी।
वॉटलिंग को भी अश्विन ने ही पवेलियन पहुंचाया। मार्क क्रेग (2), ईश सोढ़ी और ट्रेंट बाउल्ट को जडेजा ने आउट किया। ईश और बाउल्ट अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे।
अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी भारतीय टीम को राहुल और विजय ने अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। इसी स्कोर पर राहुल लेग स्पिनर सोढ़ी का शिकार बने। पहली पारी में शतकीय साझेदारी करने वाले विजय और पुजारा ने एक बार फिर टीम को निराश नहीं किया और राहुल के बाद दिन का खेल खत्म होने तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों के बीच 107 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
खेल-कूद
बाबर आजम के बाद इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने जीता कोई ICC अवॉर्ड
नई दिल्ली। आईसीसी ने अक्टूबर के लिए नोमान अली को प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड से सम्मानित किया है। बाएं हाथ के स्पिनर ने एक साल से अधिक समय के बाद पाकिस्तान की टेस्ट टीम में वापसी करते हुए 2 मैचों में 20 विकेट लिए और महत्वपूर्ण 78 रन भी बनाए।इन दोनों टेस्ट मैचों में नोमान अली और साजिद खान सबसे बड़ी हीरो साबित हुए थे। अब अच्छे प्रदर्शन का फायदा नोमान अली को मिला है और आईसीसी ने उन्हें अक्टूबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड दिया है। पाकिस्तान के पिछली बार प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड बाबर आजम ने साल 2023 के अगस्त महीने में जीता था। अब 14 महीने के बाद पाकिस्तान का कोई प्लेयर ये अवॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब रहा है।
नोमान अली ने कही ये बात
प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतने के बाद नोमान अली ने कहा कि मुझे आईसीसी के महीने का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुने जाने पर खुशी है और मैं अपने सभी साथियों का तहे दिल से आभारी हूं, जिन्होंने पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक घरेलू टेस्ट सीरीज जीतने में मदद करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मेरी मदद की। अपने देश के लिए ऐसी यादगार जीत का हिस्सा बनना हमेशा रोमांचक होता है।
-
फैशन8 hours ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
क्रिकेट11 hours ago
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
-
नेशनल6 hours ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
मनोरंजन2 days ago
इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 के विनर बने स्टीव, जानिए कितना मिला कैश प्राइज
-
ऑटोमोबाइल1 day ago
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
-
खेल-कूद3 days ago
फिल साल्ट ने बनाया एक नया रिकॉर्ड, बन गया नया क्रिकेट इतिहास
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
ट्रिपल मर्डर से दहला बिजनौर, पति-पत्नी और बेटे की बेरहमी से हत्या
-
नेशनल1 day ago
भोपाल की बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में बवाल, मंदिर जाने से हॉस्टल वार्डन ने रोका