IANS News
कामबंदी : ट्रंप ने पेलोसी का अफगानिस्तान दौरा रद्द किया
वाशिंगटन, 18 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिनिधिसभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी की अफगानिस्तान यात्रा पर रोक लगा दी है।
इससे पहले पेलोसी ने ट्रंप के ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ संबोधन पर भी गाज गिराई थी।
ट्रंप ने गुरुवार को पेलोसी को लिखे पत्र में कहा, “कामबंदी की वजह से मुझे आपको बताते हुए खेद हो रहा है कि ब्रसेल्स, मिस्र और अफगानिस्तान के आपके दौरों को स्थगित किया जाता है।”
ट्रंप ने कहा, “सरकारी कामकाज बहाल होने के बाद आपके इस सात दिवसीय कामकाजी दौरे का शेड्यूल फिर से तैयार किया जाएगा।”
राष्ट्रपति ने पत्र में कहा, “मुझे यह भी लगता है कि इस अवधि के दौरान आप मेरे साथ मिलकर सीमा सुरक्षा को मजबूत करने को लेकर चर्चा करें, ताकि कामबंदी खत्म हो सके।”
ट्रंप ने अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की संख्या को घटाकर 7,000 करने का ऐलान किया है। अमेरिकी सेना अफगानिस्तान में तालिबान और अन्य आतंकवादी संगठनों से लड़ रही है।
ट्रंप ने स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के लिए अपने कैबिनेट मंत्रियों- वित्तमंत्री स्टीवन नुचिन, विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉसम के शिरकत करने पर भी रोक लगा दी।
रिपब्लिकन नेताओं ने भी ट्रंप के इस कदम की आलोचना की।
सीनेटर लिंडसी ग्राहम ने कहा, “इस तरह के बचकाना प्रतिक्रिया की जरूरत नहीं है।
रिपब्लिकन सीनेटर जॉन कॉर्निन ने ट्रंप, पेलोसी के इस झगड़े को बचकाना बताया।
ट्रंप ने अफगानिस्तान के लिए पेलोसी के रवाना होने से पहले ही उनके दौरे को रद्द करने का आदेश दिया।
ट्रंप ने तंज कसते हुए कहा कि वह (पेलोसी) वाणिज्यिक विमानों के जरिए अफगानिस्तान जा सकती हैं।
पेलोसी के प्रवक्ता ड्रू हैमिल ने कहा कि ट्रंप ने ब्रसेल्स का जो जिक्र किया गया है, असल में पायलट को विराम देने के लिए ब्रसेल्स में रुकना पड़ा था। अफगानिस्तान में उनकी (पेलोसी) की नाटो नेताओं से मिलने की उम्मीद थी।
उन्होंने कहा कि मिस्र पेलोसी के शेड्यूल में नहीं है, जैसा कि ट्रंप दावा कर रहे हैं।
इस बीच ट्रंप की पत्नी मेलानिया कथित तौर पर सैन्य बोइंग विमान से फ्लोरिडा के पाम बीच पहुंचीं, जहां ट्रंप का मार-ए-लागो रिसॉर्ट है।
हालांकि, व्हाइट हाउस ने इस दौरे की पुष्टि नहीं की है और ना ही इसके उद्देश्य के बारे में कोई स्पष्टीकरण दिया है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल1 day ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल1 day ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
सीएम योगी की पहल पर आयोग का फैसला, एक ही दिन होगी पीसीएस (प्रा.) परीक्षा