नेशनल
किसानों के मुद्दों को लेकर उड़ीसा में सड़क पर उतरीं बीजद, भाजपा व कांग्रेस
भुवनेश्वर, 27 नवंबर (आईएएनएस)| किसानों की समस्याओं को लेकर उड़ीसा में सत्ताधारी बीजू जनता दल (बीजद), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने सोमवार को रैलियां निकालीं व प्रदर्शन किए। भुवनेश्वर में राजभवन के पास प्रदर्शन कर रहे बीजद नेताओं का आरोप था कि केंद्र सरकार धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) नहीं बढ़ा रही है। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने असामयिक बारिश के चलते फसल खराब होने से पीड़ित किसानों को प्रदेश सरकार की ओर से लागत सब्सिडी वितरण में विलंब को लेकर सचिवालय का घेराव किया।
उधर, कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के साथ-साथ केंद्र को भी निशाना बनाया। कांग्रेस ने दोनों सरकारों पर किसानों की दुर्दशा की उपेक्षा करने व उनकी व्यथा को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया।
बीजद प्रवक्ता अमर सतपथी नें कहा, हम धान का एमएसपी 2,930 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य विधानसभा में इस मसले पर सहमति बनने के बाद एमएसपी में बढ़ोतरी की मांग को लेकर प्रधानमंत्री से मुलाकात करने का फैसला लिया गया। मगर, प्रधानमंत्री ने विधानसभाध्यक्ष की अगुवाई में सदन की सर्वदलीय कमेटी को मिलने का समय नहीं दिया।
सतपथी ने बताया कि इस संबंध में राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल एस. सी. जमीर को पार्टी की ओर से एक ज्ञापन भी दिया गया है।
वहीं, भाजपा की ओर से निकाली गई रैली ने राज्य सचिवालय में प्रवेश करने की कोशिश की जिसे पुलिस ने रोक दिया।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बसंत पांडा ने कहा कि प्रदेश सरकार को पीड़ित किसानों का कर्ज माफ करना चाहिए। साथ ही, धान पर बोनस की घोषणा करनी चाहिए। लेकिन, राज्य सरकार ऐसा नहीं कर रही है। असमय बारिश के शिकार किसानों को लागत अनुदान भी नहीं दिया गया है।
उधर, कांग्रेस ने भी किसानों की समस्याओं पर ध्यान देने की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस के किसान सेल के प्रमुख अमिय पटनायक ने कहा, हमने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है जिसमें धान का एमएसपी बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग की गई है।
उनका कहना था कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार दोनों ने किसानों को धोखा दिया है और कांग्रेस उनके हक के लिए संघर्ष करेगी।
प्रदेश सरकार को असामयिक बारिश के चलते फसल खराब होने की रिपोर्ट 30 जिलों से मिल चुकी है। विशेष राहत आयुक्त ने बताया कि सोमवार को रिपोर्ट संकलित हो गई है और रिपोर्ट को अंतिम स्वरूप देने के बाद लागत सब्सिडी का वितरण किया जाएगा।
नेशनल
जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली
जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले 30 दिनों में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.
घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों को गोली मारी जाने की घटना के बाद पूरे बडगाम इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.
सूत्रों ने बताया, जम्मू और कश्मीर (जेके) के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों की गोलीबारी में दो गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. समय रहते इलाज कर डॉक्टरों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. उनके प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मगाम इलाके के पास माझामा गांव में हुई.
मिली सूचना के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि आतंकी अभी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे में जुटे हुए हैं. बडगाम के हर इलाके में आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
-
आध्यात्म20 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म20 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दीपावली पर मुख्यमंत्री योगी ने किए श्रीरामलला के दर्शन
-
मनोरंजन17 hours ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में