IANS News
कुंभ में वितरित किताबों, कैंलेंडरों में मोदी, योगी के यशोगान
प्रयागराज, 16 जनवरी (आईएएनएस)| इलाहाबाद से हाल ही में प्रयागराज बने इस ऐतिहासिक नगर में चल रहे कुंभ मेले में इन दिनों केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार से लेकर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्य की अगुवाई वाली सरकार के कार्यो की खूब प्रशंसा की जा रही है। मेले में बांटे जा रहे पोस्टर, पुस्तकें, लघु-पुस्तिकाएं और कलेंडरों में मोदी सरकार द्वारा शुरू किए गए कार्यक्रमों की उपलब्धियां गिनाई गई हैं। इनमें प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री दोनों की तस्वीरें छापी गई हैं।
ऐसी ही एक किताब का नाम है ‘विकास एवं विश्वास की नई मिसाल’ जिसके मुख्य पृष्ठ पर मोदी और योगी के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की भी तस्वीर छपी है। यह किताब भी उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना संभाग ने यहां उतारी है।
किताब में दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश नए भारत (न्य इंडिया) की नींव के रूप में उभरा है। किताब में केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों की तारीफ के पुल बांधे गए हैं।
उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था की स्थिति का जिक्र करते हुए दावा किया गया है कि पिछले डेढ़ साल से राज्य में शांति है और यहां निवास करने वाले विभिन्न धर्मो के लोगों के बीच सांप्रदायिक सद्भाव बना हुआ है।
इन किताबों में कहीं भी मीडिया में व्यापक रूप से चर्चा में आई मॉब लिंचिंग (भीड़ द्वारा की जाने वाली हिंसा), गोरक्षकों के उत्पात और भाईचारे की भावना को चोट पहुंचाने वाली किसी भी घटना का जिक्र नहीं है।
दीवार में टांगने और जेब में रखने वाले दो अलग-अलग आकार के कैलेंडरों में मोदी और योगी की तस्वीरें छापी गई हैं। यहां आगंतुकों को ये कैलेंडर बांटे जा रहे हैं।
इसके अलावा, कुंभ-नगरी की गलियों और घाटों में लगी होर्डिग में भी दोनों नेताओं की तस्वीरें विराजित हैं।
प्रयागराज में 15 जनवरी से चार मार्च तक कुंभ मेला-2019 का आयोजन किया गया है। इस दौरान छह दिन शाही स्नान का कार्यक्रम है। अधिकारियों का आकलन है कि 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालु इस साल कुंभ के दौरान गंगा में डुबकी लगाएंगे।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम