मुख्य समाचार
कुर्बानी के बकरों की ब्रिकी अब ऑनलाइन
मुहम्मद जुल्करनैन जुल्फी
नई दिल्ली| सिर्फ कपड़े, जूते या आधुनिक उपकरण ही ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं हैं, बल्कि अब कुर्बानी के बकरे भी ऑनलाइन खरीदे और बेचे जा रहे हैं। एक-दो साल पहले शुरू हुए इस चलन ने इस बार बकरीद पर काफी तेजी पकड़ ली है। भारतीय मुस्लिम समुदाय सोशल नेटवर्किं ग साइट, ऑनलाइन मार्केटिंग और ई-कॉमर्स साइट का इस्तेमाल बकरों की खरीद-फरोख्त के लिए कर रहा है।
ईद-उल-अजहा (बकरीद) 25 सितम्बर को मनाया जाना है। अपनी आर्थिक हैसियत के हिसाब से इस दिन मुसलमान कुछ खास जानवरों की कुर्बानी देते हैं। पहले ये पशु खुले बाजार में ही बेचे जाते थे। वक्त बदलने के साथ इस बिक्री का तरीका भी बदल गया। अब कोई भी ओएलएक्स और क्विकर जैसी वेबसाइट के जरिये भी कुर्बानी के जानवरों की खरीदारी कर सकता है।
वेबसाइट पर बिकने वाले कई बकरों की खासियतें भी जबरदस्त बताई गई हैं। जैसे कि ‘खूबसूरत और बेहद ईमानदार बकरा’ या फिर ‘सौ फीसदी आर्गेनिक घास खाने वाला बकरा।’ सैकड़ों वर्गीकृत विज्ञापन ऑनलाइन मिल जाएंगे, जिनमें जानवर की प्रजाति, उम्र, वजन, कद और उसके स्वच्छ होने का जिक्र किया गया है।
जानवरों की ऑनलाइन बिक्री करने वाले यह ऑफर भी दे रहे हैं कि एक निश्चित तिथि से पहले जानवर ‘बुक’ करने पर ‘डिस्काउंट’ दिया जाएगा और ‘फ्री होम डिलिवरी’ भी की जाएगी। मुरादाबाद के शमीम अहमद के पास कई उन्नत प्रजातियों के नौ बकरे हैं। उन्होंने आईएएनएस को बताया कि बीते साल उन्होंने बकरों की आनलाइन बिक्री होते देखी थी। अब वह खुद यही कर रहे हैं।
शमीम ने कहा, “मुझे आइडिया पसंद आया। उन्नत प्रजाति के बकरे की कीमत एक से पांच लाख रुपये तक होती है। इसलिए हम इन्हें बीमारी पैदा करने वाले मुंबई के देओनार बूचड़खाने में नहीं रख सकते।” दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में एक बकरा विक्रेता मिला। उसने अपना नाम मुन्ना बताया। उसने कहा कि इंटरनेट के जरिए बकरों की बिक्री की वजह से बिचौलियों से निपटने का झंझट खत्म हो गया है। मजे की बात है कि ओएलएक्स और क्विकर तो बस कुछ मशहूर नाम हैं। गोटइंडिया डॉट कॉम नाम की वेबसाइट के बारे में कहा जा रहा है कि बकरों की खरीद-फरोख्त के लिए यह सर्वाधिक लोकप्रिय है।
कुर्बानी के जानवरों की ऑनलाइन खरीद-फरोख्त को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं में बहस भी छिड़ गई है। कुर्बानी के जानवर का एक निश्चित उम्र से ज्यादा का होना और स्वस्थ होना अनिवार्य बताया गया है। कुछ उलेमा का कहना है कि ये बातें आनलाइन कैसे जांची जा सकती हैं। फोटो से कैसे इनका अंदाज लगाया जा सकता है। लेकिन जमात अहले हदीस ए हिंद के मुफ्ती मदनी ने जानवरों की आनलाइन खरीद-फरोख्त को धार्मिक रूप से वैध बताया। उन्होंने कहा कि वक्त बदल रहा है और बदलते वक्त के हिसाब से हमें बदलना चाहिए। इंटरनेट जिस तरह हमारी जिंदगी में शामिल हुआ है, उसे देखते हुए इसकी उपेक्षा नहीं की जा सकती।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
राजनीति3 days ago
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के काफिले पर हमला, घायल हुए मंत्री