प्रादेशिक
केंद्र सरकार ने डिजाइनर सपने दिखाए : अखिलेश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब सपनों का नहीं, बल्कि डिजाइनर सपनों का जमाना है। नकल करना आज की संस्कृति बन गई है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के नौ शिक्षकों को सम्मानित किया व नए राजकीय हाईस्कूलों व मॉडल स्कूलों में से कुछ का लोकार्पण व कुछ का शिलान्यास किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने लोगों को कई हसीन और डिजाइनर सपने दिखाए हैं। भरपूर बिजली और युवाओं को नौकरी देने का वादा किया, हकीकत सभी जानते हैं। पढ़ाई पूरी करने के बाद युवा नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने नकलविहीन परीक्षा पर जोर देते हुए कहा कि नकल से नौकरी हासिल नहीं की जा सकती। नकल करना आज की संस्कृति बन गई है। उन्होंने कहा, “सांसद रहते मैंने खुद देखा है कि कॉलेज में माता-पिता और सहयोगी नकल कराते हैं। रोजगार के लिए नकल की नहीं, बल्कि गुणवत्तापरक शिक्षा की जरूरत होती है।”
अखिलेश ने कहा कि उनकी सरकार इस ओर प्रयास कर रही है। सपा ने युवाओं के हित में कई काम किए हैं। लैपटॉप वितरण, कन्या विद्याधन और बेरोजगारी भत्ता इसका उदाहरण है। मुख्यमंत्री ने तीन शिक्षकों को सरस्वती पुरस्कार व छह अध्यापकों को शिक्षकश्री पुरस्कार प्रदान किया।
चंद्रशेखर आजाद कृषि विविद्यालय कानपुर के कुलपति प्रो. मुन्ना सिंह, डाह. राममनोहर लोहिया अवध विविद्यालय फैजाबाद के रिटार्यड प्रोफेसर डॉ. जी.सी. पाण्डेय और लविवि के प्रोफेसर ध्रुवसेन सिंह को सरस्वती सम्मान मिला। इसके तहत उन्हें तीन लाख रुपये के साथ प्रतीकचिह्न् व प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया।
इसके अलावा लविवि के डॉ. निसार अहमद आजमी, प्रोफेसर सोमेश शुक्ल व डॉ. उदय प्रताप सिंह, राजकीय महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. गुलाब शंकर लाल देवरिया, सहायता प्राप्त डिग्री कालेज के डॉ. बलबीर सिंह वाराणसी व स्ववित्तपोषित श्रेणी में मेरठ के डॉ. हरेंद्र सिंह को सम्मानित किया जाएगा। इन सभी शिक्षकों को पुरस्कार स्वरूप डेढ़ लाख की धनराशि, प्रतीकचिह्न् व प्रशस्तिपत्र प्रदान किया।
उल्लेखनीय है कि उच्च शिक्षा विभाग के इन पुरस्कारों को पांच सितम्बर को हर वर्ष प्रदान किया जाता है, लेकिन इस बार शिक्षकों का चयन पूरा न होने के कारण समारोह टल गया था। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत बनाए गए राजकीय हाईस्कूलों तथा मॉडल स्कूलों को मिलाकर करीब 150 स्कूलों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
प्रादेशिक
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।
कौन हैं IPS संजय वर्मा?
IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।
कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।
-
लाइफ स्टाइल23 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म11 mins ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद30 mins ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल6 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद6 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद4 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा