IANS News
केआईवाईजी (हॉकी) : हरियाणा, ओडिशा में यू-21 वर्ग की खिताबी भिड़ंत
पुणे, 13 जनवरी (आईएएनएस)| हरियाणा और ओडिशा ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर यहां जारी खेलो इंडिया यूथ गेम्स (केआईवाईजी)-2019 के पुरुषों के अंडर-21 वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
रविवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में हरियाणा ने पड़ोसी पंजाब को 3-1 से मात दी। हरियाणा के लिए कप्तान मंदीप मोर ने 12वें, यशदीप सिवाक ने 45वें और कुलदीप ने 46वें मिनट में गोल किए। वहीं पंजाब के लिए करजविन्दर सिंह ने 23वें मिनट में एकमात्र गोल किया।
दूसरे सेमीफाइनल में ओडिशा ने उत्तर प्रदेश को 2-1 से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। ओडिशा ने शुरुआती छह मिनट में दो गोल दागे। टीम के लिए ये गोल नीलम संजीव एक्सेस ने चौथे और कृष्णा तिर्की ने छठे मिनट में किए। उत्तर प्रदेश के लिए मनीष राजभर ने 42वें मिनट में एक गोल दागा।
ओडिशा और हरियाणा के बीच फाइनल मंगलवार को खेला जाएगा। इसी दिन तीसरे स्थान के लिए उत्तर प्रदेश का सामना पंजाब से होगा।
महिलाओं की अंडर-17 और अंडर-21 वर्ग में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश आज विजेता बनकर उभरे।
महिलाओं की अंडर-17 वर्ग के पूल-ए में झारखंड और चंडीगढ़ ने 2-2 का ड्रॉ खेला। दोनों टीमें शनिवार को अपने-अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज कर चुकी है।
चंडीगढ़ के लिए कविता ने 13वें और बरखा ने 45वें मिनट में जबकि झारखंड के लिए रोपनी कुमार ने 38वें और ब्यूटी डुंग डुंग ने 57वें मिनट में गोल दागे।
पूल-ए के दूसरे मैच में पंजाब ने दिल्ली को 7-0 से करारी मात दी। पंजाब की प्रतियोगिता में यह पहली जीत है। विजेता पंजाब के लिए सिमरनजीत कौर ने 34वें, 40वें, 43वें और 46वें मिनट में जबकि तारनप्रीत कौर ने 35वें और 47वें तथा स्नेहा सभरवाल ने 21वें मिनट में गोल किए।
महिलाओं की अंडर-21 वर्ग के पूल-बी में हरियाणा ने पंजाब को 3-2 से हरा दिया। हरियाणा की ओर से अमरिंदर कौर ने 12वें, अमनदीप कौर ने 20वें और अनू ने 52वें मिनट में गोल किए। पंजाब के लिए बलजीत कौर ने 26वें और 43वें मिनट में गोल दागे।
पूल मैच में में उत्तर प्रदेश ने चंडीगढ़ को 4-1 से शिकस्त दी। यूपी के लिए सोनल तिवारी ने 10वें और 45वें, अंशिका ने 51वें और कप्तान मुमताज खान ने 55वें मिनट में गोल किए। वहीं चंडीगढ़ के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 21वें मिनट में एक गोल किया।
पूल-ए में खेले गए दोनों मैच ड्रॉ रहा। पहले मैच में झारखंड ने ओडिशा को 1-1 से जबकि दूसरे मैच में मिजोरम ने महाराष्ट्र को 1-1 से ड्रॉ पर रोका।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल3 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
नेशनल3 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
मनोरंजन3 days ago
मशहूर प्लेबैक सिंगर बी प्राक की जिंदगी का जानें सबसे बड़ा दुख
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
सीएम योगी की पहल पर आयोग का फैसला, एक ही दिन होगी पीसीएस (प्रा.) परीक्षा