Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

केजरीवाल ने मानहानि का गंभीर अपराध किया : जेटली

Published

on

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, अरुण जेटली, रामजेठमलानी, डीडीसीए, उच्च न्यायालय

Loading

नई दिल्ली | केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय से कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘मेरी पत्नी और बेटी के एक फर्जी कंपनी से संबंधित होने का आरोप लगाते हुए दुर्भावनापूर्ण झूठ गढ़ा’ और ‘गंभीर मानहानि’ वाला कार्य किया। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) से संबद्ध इस मामले में केजरीवाल की ओर से प्रख्यात वकील रामजेठमलानी ने जेटली से जिरह की।

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, अरुण जेटली, रामजेठमलानी, डीडीसीए, उच्च न्यायालय
डीडीसीए में कथित भ्रष्टाचार को लेकर अपने ऊपर लगाए गए आरोपों के खिलाफ जेटली ने केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) के पांच अन्य सदस्यों पर मानहानि का मुकदमा किया है।

जेठमलानी के सवालों का जवाब देते हुए जेटली ने संयुक्त रजिस्ट्रार अमित कुमार की अदालत में कहा कि न सिर्फ उन पर लगाए गए आरोप झूठे हैं,बल्कि केजरीवाल ने सार्वजनिक चर्चा के दौरान निचले स्तर की भाषा का प्रयोग किया और भ्रष्टाचार के बेहद अपमानजनक आरोप लगाए, जिससे उनकी प्रतिष्ठा को गंभीर क्षति पहुंची है।

जेटली ने कहा कि सोशल मीडिया पर लोग सार्वजनिक जीवन जीने वाले लोगों के खिलाफ गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियां देते रहते हैं, लेकिन जब कोई मुख्यमंत्री ऐसे बयान देता है तो यह मसला गंभीर बन जाता है।

जेटली ने आरोप लगाने वाले अन्य लोगों की जगह केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का दावा करने की वजह बताते हुए कहा, “यहां तक कि झूठे आरोपों को लोगों ने सच मानना शुरू कर दिया था। एक ऐसे व्यक्ति द्वारा जो समाज में एक विशेष छवि रखता है, बार-बार अपमानजनक बयान देने के कारण मुझे यह कार्रवाई करनी पड़ी।”

जेठमलानी ने पूछा कि डीडीसीए में उन पर भ्रष्टाचार के आरोप वाला ट्वीट करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता मधु किश्वर की जगह उसी ट्वीट को रिट्वीट करने वाले केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा क्यों किया गया?

इस सवाल के जवाब में जेटली ने कहा, “किसी ट्वीट में लगाए गए झूठे आरोप को जब कोई मुख्यमंत्री रिट्वीट करता है तो उसे सच माना जाने लगता है।” भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से 2013 में बाहर किए जा चुके जेठमलानी ने जेटली से ऐसे राजनीतिक सवाल भी पूछे, जिसे संयुक्त रजिस्ट्रार ने अप्रासंगिक कहकर अमान्य कर दिया।

जेठमलानी ने भ्रष्टाचार के अनेक आरोप लगाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी से किसी तरह की दुश्मनी होने की बात भी जेटली से पूछी। बेदी ने जेटली पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए थे।

इस पर जेटली ने कहा, “मेरी उनसे कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है। मुझे याद है कि वह एक बार डीडीसीए अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुके हैं, जिसमें उन्हें हार मिली थी..मैं निरंतर यह मानता हूं कि बेदी एक प्रतिष्ठित क्रिकेट खिलाड़ी का सम्मान पाए जाने के हकदार हैं। लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने मेरे खिलाफ प्रचार किया।” अदालत ने मामले पर सुनवाई की अगली तारीखें 15 और 17 मार्च तय की हैं।

 

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending